ये लुक देखकर तो फैंस को बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार रहेगा. लेकिन ये पहली बार नहीं है जब श्रद्धा कपूर बारिश की बूंदो के साथ रोमांटिक अंदाज में दिखने वाली हैं. इससे पहले भी 'आशिकी 2' में आदित्य रॉय कपूर के साथ और 'बागी' में टाइगर श्रॉफ के साथ भी श्रद्धा बारिश में रोमांस करती दिख चुकी हैं.
‘हाफ गर्लफ्रेंड’ चेतन भगत के उपन्यास का फिल्म रूपांतरण है. यह दूसरी बार होगा जब अर्जुन, चेतन भगत के उपन्यास के फिल्म रूपांतरण में दिखाई देंगे. इससे पहले साल 2014 में वह ‘2 स्टेट्स’ में भी नजर आ चुके हैं, जो चेतन भगत के उपन्यास का फिल्म रूपांतरण है.
मोहित सूरी निर्देशित ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ अगले साल 19 मई को रिलीज होगी.