फिल्मकार हंसल मेहता ने इस बात का दावा किया है कि बॉलीवुड अभिनेता आफताब शिवदसानी ने उन्हें ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया है. हंसल ने मंगलवार की सुबह सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट साझा किया जिसमें यह दिख रहा है कि उनका प्रोफाइल आफताब द्वारा ब्लॉक किया गया है.
बहरहाल, फिल्मकार ने इसके पीछे की वजह का खुलासा नहीं किया है और इस पोस्ट पर उनके कमेंट "ओइंक???" से यह पता चलता है कि वह खुद भी इस बात से काफी ताज्जुब हैं.
हालांकि जब आफताब से संपर्क किया, तो उनका कहना था कि उन्हें इस मामले में कुछ भी नहीं पता है. आफताब ने कहा कि वह हंसल की इज्जत करते हैं और उन्होंने उन्हें ब्लॉक नहीं किया है.
अभिनेता ने कहा, "मुझे इस बारे में कुछ नहीं पता है. हंसल सर की मैं बहुत इज्जत करता हूं, ऐसे में मुझे नहीं पता कि यह सब कुछ कैसे हुआ!"
काम की बात करें, तो आफताब जी5 के वेब सीरीज 'पॉयसन' के दूसरे सीजन के साथ डिजिटल में डेब्यू करने जा रहे हैं और इधर हंसल की अगली फिल्म 'छलांग' 12 जून को रिलीज होगी जिसमें राजकुमार राव और नुसरत भरूचा जैसे कलाकार हैं.
हंसल मेहता द्वारा निर्देशित और अजय देवगन, लव रंजन और अंकुर गर्ग द्वारा निर्मित है. 'छलांग' फिल्म में मोहम्मद जीशान अयूब खान भी मुख्य भूमिका में हैं.
यह हंसल के साथ राजकुमार की छठी फिल्म है. इन दोनों की जोड़ी इससे पहले 'शहीद', 'सिटी लाइट्स', 'अलीगढ़', 'ओमेर्ता' और वेब सीरीज 'बोस : डेड/अलाइव' जैसी परियोजनाओं में साथ काम कर चुकी है.