जब Brahmastra देखने रात में थियेटर पहुंचे मशहूर निर्देशक हंसल मेहता, वहां का हाल देख रह गए हैरान
Hansal Mehta on Brahmastra: हंसल मेहता ने रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ देखने को लेकर अपना अनुभव शेयर किया है. यह भी बताया है कि उन्हें फिल्म कैसी लगी.
Hansal Mehta Did Not Get Tickets For Brahmastra: फाइनली बॉक्स ऑफिस पर कोई फिल्म धमाल मचा रही है. अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) के निर्देशन में बनी रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) बिल्कुल उम्मीदों पर खरी उतरी है. इस फैंटेसी फिल्म को लेकर लोगों के बीच गजब का क्रेज देखने को मिल रहा है. थिएटर्स में लगभग हर शो हाउसफुल जा रहा है. जाने-माने निर्देशक हंसल मेहता (Hansal Mehta) ने भी फिल्म को लेकर जो अनुभव शेयर किया है, उससे भी आप ‘ब्रह्मास्त्र’ देखने को लेकर लोगों के जुनून का अंदाजा बखूबी लगा सकते हैं.
नाइट शो की नहीं मिली टिकट
हंसल ने ‘ब्रह्मास्त्र’ को लेकर ट्विटर पर अपना अनुभव साझा किया है. उन्होंने फिल्म खूब एंजॉय की, मगर उन्हें मॉर्निंग शो देखना पड़ा. वह एक दिन पहले रात में ‘ब्रह्मास्त्र’ देखने थिएटर पहुंचे तो उन्हें टिकट ही नहीं मिल पाई. लोगों की लंबी कतारें देखकर वह वापस आ गए. फिर अगली सुबह वह ‘ब्रह्मास्त्र’ देख पाए और उन्हें फिल्म बहुत अच्छी लगी.
मॉर्निंग शो भी थे लगभग फुल
हंसल ने ट्वीट कर कहा कि उन्हें सच में ‘ब्रह्मास्त्र’ देखकर बहुत मजा आया और इससे भी ज्यादा मजा उन्हें यह देखकर आया कि मॉर्निंग शो भी लगभग 60-70 पर्सेंट तक फुल थे. वहीं लास्ट नाइट टिकट नहीं मिलने के बारे में बताते हुए यह भी कहा कि ‘ब्रह्मास्त्र’ का सेकेंड पार्ट और भी दिलचस्प होने वाला है.
I really enjoyed #Brahmastra. What I enjoyed even more is going to a cinema hall for a nearly 60-70% full morning show after failing to get tickets for last night’s shows.And long queues for the later shows at the same multiplex. The 2nd part is going to be HUGE.
— Hansal Mehta (@mehtahansal) September 11, 2022
पूरी टीम बधाई की पात्र
वहीं हंसल ने फिल्म की तारीफ करते हुए कहा कि अयान मुखर्जी, करण जौहर और नमित मल्होत्रा के जुनून व दृढ़ता के लिए उनके दिल में बहुत सम्मान है. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने भी शानदार काम किया है. उम्मीद है कि फिल्म बहुत अच्छा करेगी.
I really enjoyed #Brahmastra. What I enjoyed even more is going to a cinema hall for a nearly 60-70% full morning show after failing to get tickets for last night’s shows.And long queues for the later shows at the same multiplex. The 2nd part is going to be HUGE.
— Hansal Mehta (@mehtahansal) September 11, 2022
‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) नौ सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और ओपनिंग डे से इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. वो भी सिर्फ देश में नहीं बल्कि विदेशों में भी यह रिकॉडतोड़ कमाई कर रही है. फिल्म को बनाने में अयान (Ayan Mukerji) को लगभग छह साल लग गए और लोगों का रिस्पॉन्स देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि उनकी मेहनत आखिरकार रंग लाई. फिल्म अस्त्रों की कहानी बताते हुए फैंटेसी की दुनिया में सैर कराती है. रणबीर (Ranbir Kapoor) और आलिया (Alia Bhatt) के अलावा फिल्म में अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय भी हैं. वहीं शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) भी कैमियो करते दिखे हैं.
यह भी पढ़ें:-
'योद्धा' की शूटिंग करने कुल्लू पहुंचे Sidharth Malhotra, फिल्म की हीरोइन हैं इतनी ग्लैमरस
साउथ की बिंदास अभिनेत्री Amala Paul ने खोली तेलुगू इंडस्ट्री की पोल, कई स्टार संग की हैं फिल्में