Hansal Mehta Tweet: हंसल मेहता फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने डायरेक्टर हैं. उन्होंने शाहिद, अलीगढ़ और स्कैम 1992 जैसी बेहतरीन फिल्में और वेब सीरीज बनाई हैं. अब हाल ही में उन्होंने फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर सवाल खड़े करने वाले एक यूजर को लताड़ लगाई है. उन्होंने कहा कि किसी भी फिल्म का कलेक्शन निजी होता है. किसी खराब फिल्म का कलेक्शन काफी अच्छा हो सकता है और अच्छी फिल्म का काफी खराब, इसलिए टिकट काउंटर के नंबर से फिल्मों को आंकना बंद करें.
ट्विटर यूजर पर बरसे हंसल मेहता
एक ट्विटर यूजर ने फिल्म डायरेक्टर द्वारा शेयर किए गए बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और ट्रेड एनालिस्ट द्वारा शेयर किए गए कलेक्शन की तुलना की थी. इसे शेयर करते हुए हंसल मेहता ने लिखा, 'एक फिल्म का बॉक्स ऑफिस किसी का बिजनेस नहीं है. ये केवल फिल्म में शामिल लोगों को अलग-अलग तरीकों से इम्पैक्ट करता है. जो पूरी तरह से निजी है.'
'फिल्म के कलेक्शन पर ध्यान ना दें' - हंसल मेहता
उन्होंने आगे लिखा, 'बी-ओ (बॉक्स ऑफिस) नंबरों द्वारा फिल्मों को जज करना बंद करें. बहुत बेकार फिल्में कभी-कभी बहुत पैसा कमाती हैं और अच्छी फिल्में कम पैसा कमाती हैं. एक दर्शक के रूप में फिल्म के अपने अनुभव पर ध्यान दें न कि फिल्म के कलेक्शंस पर, इस बात पर ध्यान दें कि फिल्म आपके टिकट की कीमत के लायक थी या नहीं, इस पर नहीं कि फिल्म स्टार की कीमत कम होनी चाहिए या नहीं.'
'आपका बिजनेस से क्या लेना देना' - हंसल मेहता
इस ट्वीट के बाद जब हंसल मेहता से ट्विटर यूजर ने कहा कि फिल्में पैसे कमाने के लिए बनाई जाती हैं जिस पर हंसल मेहता ने जवाब दिया, 'क्या आप फिल्म पैसा कमाने के लिए देखते हैं??? तो फिर आपकी फिल्म के बिजनेस से क्या लेना देना?'
बता दें कि हंसल मेहता हार्ड हिटिंग फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अपने करियर में लगभग 15 फिल्में डायरेक्ट की हैं वहीं कुछ फिल्में उन्होंने लिखी भी हैं.