Shah Rukh Khan और ‘पठान’ के फैन हुए Hansal Mehta, बोले- 'अच्छी फिल्म और अच्छे इंसान को ज्यादा देर नहीं रोक सकते'
Hansal Mehta: हंसल मेहता की फिल्म ‘फ़राज़’ हाल ही में रिलीज हुई है. फिल्ममेकर ने एक इंटरव्यू में अपने कई प्रोजेक्ट्स के बारे में बात की. साथ ही शाहरुख खान और उनकी फिल्म ‘पठान’ की भी जमकर तारीफ की.
Hansal Mehta Praised Shah Rukh Khan: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की ‘पठान’ का फीवर रिलीज के 13 दिन बाद भी लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म कर रही है. इन सबके बीच फैंस और तमाम सेलेब्स ‘पठान’ और शाहरुख खान की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. अब इस फेहरिस्त में फिल्ममेकर हंसल मेहता का नाम भी जुड़ गया है. हंसल मेहता ने किंग खान उनकी लेटेस्ट बॉक्स ऑफिस हिट ‘पठान’ की जमकर तारीफ की है.
एक नए इंटरव्यू में हंसल ने कहा कि पठान ने साबित कर दिया है कि 'एक अच्छी फिल्म दर्शकों तक पहुंचेगी'. उन्होंने यह भी कहा कि एक अच्छी फिल्म और एक अच्छे इंसान को 'बहुत लंबे समय' के लिए नहीं रोका जा सकता है. वहीं अपनी फिल्मों के बारे में बात करते हुए, हंसल मेहता ने कहा कि वह अपनी फिल्मों को 'अत्यंत संवेदनशीलता' के साथ देखते हैं और कैरेक्टर्स को जज नहीं करते हैं.
‘पठान’ एक अच्छी फिल्म है
न्यूज एजेंसी पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में हंसल ने कहा, "पठान उतनी ही पॉलिटिकल हैं जितनी कि शायद ‘फ़राज़’ लेकिन एक्सप्रेशन अलग है. इसे करने का तरीका अलग है, दर्शक अलग हैं. हर तरह की फिल्में बनाने की जरूरत है. अगर मेरी फिल्म बनानी है तो रोहित शेट्टी की भी फिल्म बनानी है. मेरी फिल्म में सांस लेने के लिए एक ‘पठान’ को फलना-फूलना है. इंडस्ट्री इंटरडिपेन्डेंट है...एक अच्छी फिल्म एक अच्छी फिल्म होती है और यह दर्शकों तक पहुंचती है और ‘पठान’ ने ये साबित किया है. आप एक अच्छी फिल्म और एक अच्छे आदमी को बहुत लंबे समय तक नीचे नहीं रख सकते. वास्तव में कुछ अच्छी फिल्में हैं जिन्हें ऑडियंस नहीं मिले. लेकिन फिर उन्हें ओटीटी या कहीं और दर्शक मिले. समय बदल रहा है.
अपनी फिल्मों को संवेदनशीलता से देखते हैं हंसल
अपने प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करते हुए, हंसल ने कहा, “मेरा इरादा हमारी दुनिया, हमारे समय की बेहतर समझ हासिल करना है, कहानी कहने के माध्यम से उन लोगों के लिए सहानुभूति तलाशना है जो इससे पीड़ित हैं. बड़ी मानवीय सहानुभूति उन लोगों के लिए है जो इस तरह की परीक्षा से गुजरते हैं. मैं इसे करना जारी रखूंगा. मैं अपनी फिल्मों को बेहद संवेदनशीलता के साथ देखता हूं. मैं अपने किरदारों को जज नहीं करता, मैं फिल्म के जरिए जजमेंट पास नहीं करता, मैं उन्हें इंसान के तौर पर एक्सप्लोर करता हूं."
हंसल मेहता के पास कई प्रोजेक्ट पाइपलाइन में हैं
बता दें कि जुलाई 2016 में बांग्लादेश के ढाका में एक बेकरी पर हुए आतंकी हमले पर बेस्ड हंसल की लेटेस्ट फिल्म ‘फ़राज़’ हाल ही में रिलीज़ हुई है. फिल्म में जहान कपूर और आदित्य रावल लीड रोल में हैं. जूही बब्बर और आमिर अली स्टारर फिल्म को 3 फरवरी को रिलीज किया गया था. वहीं हंसल के पास नेटफ्लिक्स शो ‘स्कूप’ सहित पाइपलाइन में कई प्रोजेक्ट हैं. इनमें करीना कपूर के साथ एक फिल्म है जो पोस्ट-प्रोडक्शन में है. स्कैम का दूसरा सीज़न भी है साथ ही मोस्ट अवेटेड गांधी सीरीज भी है.
ये भी पढ़ें:-'हल्क' से लेकर 'Iron Man' के हैं फैंस, तो यहां मिलेगी Marvel Super Hero मूवीज की फुलटूस डोज