मुंबई: आतंकवादी उमर सईद शेख की जिंदगी पर आधारित फिल्म 'ओमार्टा' को और प्रभावशाली बनाने के लिए इसके निर्देशक हंसल मेहता ने इसमें वास्तविक (रियल लाइफ) वीडियो फुटेज को शामिल किया है. ये फुटेज उन्होंने विभिन्न स्रोत से प्राप्त किए हैं. फिल्म की टीम ने अपने सूत्रों से कांधार हमला, अमेरिका में 11 सितंबर का हमला होने के बाद के मीडिया फुटेज और अन्य फुटेज हासिल किए हैं.


मेहता ने एक बयान में कहा, "जब फिल्म की बात आती है तो हर दृश्य को विश्वसनीय दिखना चाहिए. इसे सुनिश्चित करने के लिए हमने वास्तविक फुटेज खरीदे. फिल्म में विश्व की कई खास घटनाएं हैं. मुझे ये वीडियो विभिन्न एजेंसियों से खरीदने पड़े. उन्हें बीते सालों में एक-एक कर खरीदा गया."


'ओमार्टा' को लंदन और भारत में वास्तविक स्थानों पर फिल्माया गया है. इसकी कहानी अमेरिका में 11 सितंबर के हमले, पत्रकार डेनियल पर्ल की सिर काट कर हत्या करने सहित विश्व के सबसे विध्वंसकारी आतंकवादी हमलों के इर्द-गिर्द घूमती है.


राजकुमार राव स्टारर 'ओमार्टा' का निर्माण नाहिद खान कर रहे हैं. यह 20 अप्रैल को रिलीज होगी.