Hansal Mehta Daughter Aadhar Card: डायरेक्टर हंसल मेहता की बेटी अपना आधार कार्ड बनवाने में काफी मुश्किलों का सामना कर रही हैं. फिल्म निर्माता ने एक्स पर बेटी की परेशानी बताई. साथ ही बताया कि उनकी बेटी आधार कार्ड बनवाने के प्रोसेस को पूरा करने के लिए कई बार मुंबई में आधार कार्ड ऑफिस के चक्कर लगा चुकी हैं लेकिन किसी न किसी वजह से सीनियर मैनेजमेंट द्वारा उसे वापस भेज दिया जाता है. फिल्म निर्माता ने कहा कि यह तीन हफ्ते से चल रहा है और उन्होंने इसे 'हैरेसमेंट' करार दिया.


हंसल मेहता की बेटी को आधार कार्ड बनवाने में हो रही परेशानी
हंसल मेहता ने एक्स अकाउंट पर की गई अपनी पोस्ट में लिखा है, “ “मेरी बेटी पिछले 3 हफ्ते से आधार कार्ड के लिए आवेदन करने की कोशिश कर रही है, वह बारिश में भी अंधेरी ईस्ट में आधार ऑफिस में गई लेकिन वहां का सीनियर मैनेजमेंट किसी न किसी बहाने से उसे वापस भेजता रहता है. इस पर हस्ताक्षर करवाएं, ये डॉक्यूमेंट्स लाएरें, स्टांप सही जगह पर नहीं है, आज आपका अपाइंटमेंट नहीं है, मैं एक हफ्ते के लिए छुट्टी पर हूं... यह सबसे निराशाजनक है और उत्पीड़न से कम नहीं है.''


 






उन्होंने एक्स पर सीईओ यूआईडीएआई ऑफिस और यूआईडीएआई हैंडल को भी टैग किया है, यूआईडीएआई हैंडल ने एक ऑटोमैटेड मैसेज के साथ जवाब दिया गया है.  पोस्ट में लिखा है, "प्रिय आधार नंबर धारक, कृपया सीधे संदेश के माध्यम से अपनी कॉन्टेक्ट डिटेल्स के साथ उस आधार सेंटर का पूरा पता शेयर करें जहां आप इस समस्या का सामना कर रहे हैं और हम आपकी आगे मदद करेंगे." हंसल ने आगे कहा है कि उन्होंने उन्हें डीएम कर दिया है.


 






हंसल की दूसरी शादी से हैं दो बेटियां
बता दें कि हंसल की पत्नी सफीना हुसैन से दो बेटियां किमाया और रेहाना हैं. उनकी पहली शादी से उनके दो बेटे जय और पल्लव भी हैं. जय ने हाल ही में एक फिल्म निर्माता के रूप में अपनी शुरुआत की है. वह स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी के सह-निर्देशक थे और लुटेरे के दो एपिसोड का निर्देशन किया था.


यह भी पढ़ें: Rohit Shetty से बदतमीजी करने के बाद Asim Riaz ने शेयर किया पहला पोस्ट, बोले- 'कभी ठोकर नहीं लगी है तो...'