Scam 2003 Teaser: साल 2020 में आई वेब सीरीज स्कैम 1992 ने फिल्मी दुनिया में तहलका मचा दिया था. बॉलीवुड डारयेक्टर हंसल मेहता के डायरेक्शन में बनी इस वेब सीरीज ने कई कीर्तिमान अपने नाम किए थे. इस आधार पर हंसल मेहता स्कैम 2003, द तेलगी स्टोरी लेकर आ रहे हैं, जिसका टीजर मंगलवार को रिलीज हो चुका है. इसके साथ ही इस राज से पर्दा उठ चुका है कि 2003 के स्टैंप घोटाले के मास्टर मांइड अब्दुल करीम तेलगी का किरदार कौन निभाएगा.
हंसल मेहता को मिला स्कैम 2003 का तेलगी
मालूम हो की मार्च के पहले सप्ताह में हंसल मेहता ने इस बात का ऐलान किया था कि वह स्कैम 1992 के बाद एक ओर दमदार वेब सीरीज लेके आ रहे हैं. जिसका नाम स्कैम 2003-द तेलगी स्टोरी होगा है. ऐसे में कई कायास ऐसे लगाए जा रहे थे कि क्या प्रतीक गांधी स्कैम 1992 की तरह हंसल की इस वेब सीरीज में लीड रोल में नजर आएंगे. लेकिन हंसल मेहता ने इस इन अफवाहों को खारिच करते हुए बताया है कि स्कैम 2003 के लीड रोल में मंजे हुए थिएटर कलाकार गगन देव रियार होंगे. यह जानकारी हंसल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस वेब सीरीज के टीजर वीडियो को रिलीज करते हुए दी है. टीजर में आप देख सकते हैं कि गगन देव रियार बखूबी अब्दुल करीम तेलगी की तरह ही दिख रहे हैं. स्कैम 2003- द तेलगी स्टोरी के टीजर रिलीज के बाद फैन्स इस वेब सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
क्या होगी स्कैम 2003- द तेलगी स्टोरी की कहानी
इस वेब सीरीज में हंसल मेहता एक बार फिर से देश में हुए सबसे बड़े घोटाले में से एक को सोनी लिव पर प्रदर्शित करेंगे. इस वेब सीरीज में साल 2003 के दौरान देश में हुए 20 हजार करोड़ के स्टैंप घोटाले को अंजाम देने वाले अब्दुल करीम तेलगी की इनसाइड स्टोरी को दिखाया जाएगा. यह देखना रोचक होगा की कैसे तेलगी ने बड़ी ही चालाकी से प्रशासन की आखों में धूल झोंक कर इस बड़े घोटाले का मास्टर प्लान रचा था. हालांकि इस वेब सीरीज की रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया गया है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि स्कैम 2003 इस साल के अंत तक रिलीज हो जाएगी.
Cannes 2022: मृणाल सेन से दीपिका पादुकोण तक, ये Bollywood हस्तियां रहीं हैं कान फेस्टिवल जूरी Cannes 2022: मृणाल सेन से दीपिका पादुकोण तक, ये Bollywood हस्तियां रहीं हैं कान फेस्टिवल जूरी
Nikamma Title Track Out: निकम्मा का टाइटल ट्रेक रिलीज, शिल्पा के ठुमके ने लगाई स्टेज पर आग