Hansal Mehta On Rishabh Pant Ad: फिल्ममेकर हंसल मेहता ने ट्विटर पर भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant Dream 11 Ad) के एक विज्ञापन पर आपत्ति जताई है. हंसल मेहता ड्रीम 11 के एक नए विज्ञापन से काफी निराश हैं. इस विज्ञापन में, ऋषभ पंत को क्लासिकल सिंगिंग में हाथ आजमाते हुए दर्शाया गया है. साथ ही विज्ञापन में कला पर एक जोक किया गया जो फिल्ममेकर हंसल को खास पसंद नहीं आया. उन्होंने पूरे विज्ञापन को ही 'घृणित और अपमानजनक' करार दे दिया है.


क्रिकेटर के विज्ञापन पर भड़के हंसल मेहता
'अलीगढ़' जैसी फिल्म का निर्देशन कर चुके हंसल मेहता ने ट्वीट किया, "यह एक घृणित और अपमानजनक विज्ञापन है. अपने आप को भले बेचें लेकिन हास्यास्पद कला और इसकी समृद्ध परंपराओं की कीमत पर नहीं. मैं मांग करता हूं कि @ Dream11 इस विज्ञापन को तुरंत हटाए. ”






आखिर क्या है नया ड्रीम 11 विज्ञापन
विज्ञापन की बात करें तो इसमें क्रिकेटर ऋषभ पंत को यह सोचते हुए दिखाया गया है कि अगर वह क्रिकेटर नहीं होते तो क्या होते..? फिर वह बेसुरा क्लासिकल गाना गाते हैं. हंसल मेहता की आपत्ति पर फिल्म लेखकर मुनीष भारद्वाज ने भी सहमती जताई है. 


इस शख्स ने भी किया फिल्ममेकर का सपोर्ट
मुनीष भारद्वाज ने हंसल मेहता को जवाब दिया, विज्ञापन वाकई बुरी भावना से भरा हुआ है, लेकिन इसे हटाने की जरूरत नहीं है, भले ये टेस्ट में एक बुरा एड है लेकिन इसे हटाना क्यों? आईएमओ, अभिव्यक्ति की आजादी तब तक पूरी होनी चाहिए जब तक कि यह हिंसा या किसी को नुकसान नहीं पहुंचा रही है. साथ ही, कला और इसकी समृद्ध परंपराएं हमेशा बरकरार रहेंगी, लेकिन इस तरह के मूर्खतापूर्ण विज्ञापनों को सेकेंडों में भुला दिया जाएगा. "


इसके बाद दोनों के बीच लंबी बहस चली और लेखक मुनीश ने हार मानते हुए लिखा,  “हां....मैं आपके साथ बहस नहीं कर सकता, लेकिन हम सभी इस बात से सहमत हैं कि यह बेहद खराब है... घिनौना..."


हंसल मेहता एक ऐसे फिल्म निर्माता हैं जिन्होंने 'शाहिद', 'अलीगढ़' जैसी दमदार फिल्में दी है. उन्होंने हिट 'स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी' भी बनाई. इन दिनों करीना कपूर खान हंसल मेहता के अगले प्रोजेक्ट में काम कर रही हैं. 


यह भी पढ़ें- यूट्यूबर Armaan malik के घर आने वाली है डबल खुशखबरी, एक ही टाइम प्रेग्नेंट हुईं दोनों बीवियां