Roger Federar के संन्यास पर हंसल मेहता को आई अरबाज खान की याद, शेयर किया ये मजेदार पोस्ट
Roger Federer Retirement: टेनिस कोर्ट के सुपरस्टार रोजर फेडरर ने गुरुवार को खेल के इस प्रारूप से संन्यास की घोषणा कर दी है. इस बीच बॉलीवुड डायरेक्टर हंसल मेहता ने प्रतिक्रिया दी है.
Hansal Mehta On Arbaaz Khan: मशहूर स्विस टेनिस प्लेयर रोजरर फेडरर (Roger Federer) ने इस खेल से रिटायरेंट का एलान कर दिया है. फेडरर के संन्यास की घोषणा के साथ सोशल मीडिया पर उन्हें जीवन की नई पारी की शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दी जाने लगीं. इसमें बॉलीवुड हस्तियों का भी तांता लग रहा है, जिसमें डायरेक्टर हंसल मेहता (Hansal Mehta) ने भी रोजर फेडरर का शुक्रिया अदा किया. वहीं हंसल ने बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान (Arbaaz Khan) को लेकर भी चुटकी ली है.
फेडरर के संन्यास पर हंसल ने शेयर की अरबाज की फोटो
फेडरर के संन्यास के मौके पर डायरेक्टर हंसल मेहता ने हाल में अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में हंसल मेहता ने अरबाज खान की तस्वीर साझा की है. लेकिन इस फोटो के कैप्शन से हंसल ने सबका ध्यान खींचा है. दरअसल अरबाज की इस फोटो पर हंसल मेहता ने लिखा है कि- आपको याद करेंगे चैंपियन #RogerFederer.
हंसल के ट्वीट के पीछे का उद्देश्य सिर्फ मजाक था. दरअसल रोजर फेडरर के हमशक्ल के आधार पर अरबाज खान के नाम की चर्चा हमेशा से होती आई है. सोशल मीडिया पर फेडरर और अरबाज की कई तस्वीरें हमेशा से वायरल होती रही है. वहीं हंसल मेहता के इस ट्वीट को लेकर लोग काफी मजे ले रहे हैं. वहीं कमेंट कर के अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.
Going to miss you champion. #RogerFederer. pic.twitter.com/ZNmQaNROaD
— Hansal Mehta (@mehtahansal) September 16, 2022
Tennis will never be the same again. Thank you for your grace, elegance, brilliance and sportsmanship - both on and off the court. Thank you for the tennis Master Federer. You will always be the greatest. Beyond all records and numbers. #rogerfederer https://t.co/utKna2E6cT
— Hansal Mehta (@mehtahansal) September 15, 2022
फेडरर की कमी खलेगी-हंसल मेहता
हालांकि इससे पहले हंसल मेहता (Hansal Mehta) ने फेडरर की रिटायरमेंट पर ट्वीट कर लिखा है कि- ''टेनिस फिर कभी पहले जैसा नहीं रहेगा.आपकी कृपा , शान, प्रतिभा और खेला भावना के लिए धन्यवाद. कोर्ट के अंदर और बाहर दोनों जगह, टेनिस मास्टर फेडरर (Roger Federer) के लिए धन्यवाद, आप हमेशा महान रहेंगे, बाकी आपके जरिए बनाए गए रिकॉर्ड और नंबर से परे.
ये भी पढ़ें-