'आप एंटी नेशनल हैं...' Oscar 2023 में 'द कश्मीर फाइल्स' के शॉर्टलिस्ट होने की खबर पर हंसल मेहता का विवेक अग्निहोत्री पर तंज
Hansal Mehta: फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ऑस्कर 2023 अवॉर्ड्स की दौड़ में शामिल हो गई है. वहीं हंसल मेहता ने न्यूयॉर्क बेस्ड कॉलमनिस्ट के ट्वीट को रीट्वीट कर अग्निहोत्री पर तंज कसा है.
Hansal Mehta On Vivek Agnihotri: फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री इन दिनों सातवें आसमान पर हैं. उनकी मोस्ट कॉन्ट्रोवर्सियल फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ ऑस्कर 2023 अवॉर्ड्स की रेस में शामिल हो गई है. फिल्म के सभी कलाकारों ने इस उपलब्धि पर काफी खुशी जताई है. हालांकि, फिल्म निर्माता हंसल मेहता ने इसे लेकर तंज कसा है.
हंसल मेहता ने अग्निहोत्री पर ट्वीट करते हुए कसा तंज!
फिल्म निर्माता हंसल मेहता ने न्यूयॉर्क बेस्ड कॉलमनिस्ट-राइटर असीम छाबड़ा की एक पोस्ट को रीट्वीट किया है. छाबड़ा के ट्वीट में लिखा था, "मैं यह क्लियर कर दूं - वह फिल्ममेकर झूठ बोल रहा है जो अपनी विभाजनकारी फिल्म का दावा कर रहा है कि उसे ऑस्कर के लिए" शॉर्टलिस्ट किया गया है. उनकी फिल्म सिर्फ ऑस्कर के लिए क्वालिफाई कर पाई है. कोई भी फिल्म क्वालिफाई कर सकती है अगर उसका एलए में लिमिटेड रन हो." इसके बाद फिल्ममेकर हंसल मेहता ने ट्वीट पर व्यंग्यात्मक रिएक्शन देते हुए लिखा, "आप नरसंहार से इनकार करने वाले देशद्रोही हैं." इस ट्वीट के बाद चर्चा है कि हंसल विवेक अग्निहोत्री पर इन डायरेक्ट रूप से कटाक्ष कर रहे हैं, जो अक्सर द कश्मीर फाइल्स की आलोचना करने वाले लोगों को 'राष्ट्र-विरोधी' कहते हैं.
You are a genocide denying anti-national. https://t.co/bmyAJu5J4f
— Hansal Mehta (@mehtahansal) January 10, 2023
‘द कश्मीर फाइल्स’ कमर्शियली रही बेहद सफल
बता दें कि अग्निहोत्री की ‘द कश्मीर फाइल्स’ पिछले साल मार्च में रिलीज़ हुई थी. फिल्म की कहानी 1990 के दशक में भारतीय प्रशासित कश्मीर से कश्मीरी हिंदुओं के पलायन पर बेस्ड थी. भले ही इसे ऑडियंस और क्रिटिक्स का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला हो लेकिन फिल्म ने कमर्शियली काफी सफलता हासिल की थी.
ये भी पढ़ें:-Shah Rukh Khan की Pathaan के ट्रेलर ने यूट्यूब पर मचाया धमाल, 24 घंटे में पार किए इतने व्यूज