Lootere Teaser: फेमस फिल्ममेकर हंसल मेहता (Hansal Mehta) की 'लुटेरे' (Lootere) का टीजर रिलीज कर दिया गया है. सर्वाइवल, लालच और डर को दिखाती इस वेब सीरीज की कहानी समुद्री लुटेरों पर आधारित है. फिल्म में विवेक गोंबर, दीपक तिजोरी, रजत कपूर, चंदन और अमृत खानविलकर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. इस वेब सीरीज से हंसल मेहता के बेटे जय मेहता डॉयरेक्शन में डेब्यू कर रहे हैं. यह ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर रिलीज होगी. 


हंसल मेहता ने शेयर किया टीजर
हंसल मेहता ने टीजर को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया. साथ ही उन्होंने कैप्शन लिखा कि जय मेहता के डॉयरेक्शन मे बनी लुटेरे को प्रेजेंट करते हुए मुझे गर्व हो रहा है. जो लालच, सर्वाइवल, आतंक और अराजकता की कहानी है.  






दर्शकों को पसंद आया टीज़र 
बता दें टीजर की शुरूआत में ही रजत कपूर को दूरबीन के साथ दिखाया गया है, जो दूर से आ रही लूटेरों की नाव देख रहे हैं. टीजर में हंसल मेहता भी दिख रहे हैं. टीजर को दर्शकों को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. टीजर के वीडियो पर सबसे पहले फिल्म मेकर निखिल ने कमेंट किया. उन्होंने लिखा, ये कितना अच्छा लग रहा है, जय मेहता हमें बहुत कुछ सिखाने वाले हैं. निखिल के अलावा फिल्म एडिटर अपूर्व अंसारी ने कमेंट में दिल खोलकर इमोजी पोस्ट किए. 


सच्ची घटना पर आधारित है कहानी
लुटेरे की कहानी सच्ची घटनाओं से प्रेरित काल्पनिक थ्रिलर ड्रामा है. यह एक बड़े कमर्शियल भारतीय जहाज की कहानी है, जिसे सोमालिया के तट से अपहरण कर लिया जाता है. यहीं से इसकी कहानी शुरू होती है. इसी थीम के ईद गिर्द घूमती वेब सीरीज की कहानी यह दिखाएगी कि उस जहाज पर सवार चालक के साथ क्या होता है. यह पहला शो है, जो सोमालियाई समुद्री लुटेरों की समस्याओं को सामने लाएगा. शो की शूटिंग यूक्रेन, केप टाउन और दिल्ली में की गई है.


इसके अलावा हंसल मेहता फराज का डॉयरेक्शन कर रहे हैं. ये एक एक्शन थ्रिलर होगी. इसकी कहानी होले आर्टिजन कैफे अटैक पर आधारित होगी जिसने 2016 में पूरे बांग्लादेश को हिला कर रख दिया था. हाल ही में इस फिल्म को BFI लंदन फिल्म फेस्टिवल 2022 के लिए चुना गया है. इसमें परेश रावल के बेटे मुख्य किरदार में हैं तो वहीं जहांन कपूर बपना डेब्यू कर रहे हैं. 


Brahmastra को लेकर बोले Ranbir Kapoor, 'DNA में शामिल हो गई है फिल्म, शादी से लेकर होली-दिवाली तक हम...'


Urfi Javed ने अंजलि अरोड़ा के MMS लीक विवाद पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- उन्होंने अपने लिए वीडियो रिकॉर्ड किया...