(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कंगना रनौत के साथ कॉफी पीना चाहते हैं हंसल मेहता, एक्ट्रेस बोलीं- बहुत जल्द 'भक्त' बनोगे आप
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और हंसल मेहता कोरोना वायरस महामारी के बाद साथ में कॉफी पीएंगे. कंगना ने एक ट्वीट में कहा कि हंसल सर भी बहुत जल्द भक्त बनेंगे और उनके दिल में भी कमल खिलेगा.
फिल्ममेकर हंसल मेहता और अभिनेता कंगना रनौत ने मेहता के बीच ट्विटर पर एक बार भी तकरार हुई. इन दोनों के बीच ये तकरार हंसल मेहता के एक ट्वीट को लेकर हुई. इस ट्वीट में हंसल मेहता ने सवाल उठाया थकि कि क्या महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना वायरस मामले को देखते हुए राष्ट्रपति शासन लगने वाला है. कंगना ने हंसल मेहता के इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कहा कि मेहता भी 'भक्त' बन जाएंगे.
दरअसल, हंसल मेहता ने अपने ट्वीट में लिखा,"क्या हम महाराष्ट्र में बहुत जल्द राष्ट्रपति शासन लगते हुए देखने वाले हैं?" कंगना रनौत ने हंसल मेहता के इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी और लिखा कि हंसल भी बहुत जल्दी 'संघी' बन जाएंगे. आपका भी मेरी तरह इन लिब्रुज से मोहभंग हो जाएगा.
Are we going to see Presidents rule in Maharashtra soon?
— Hansal Mehta (@mehtahansal) April 8, 2021
जल्द संघी बनेंगे हंसल मेहता
कंगना रनौत ने अपने ट्वीट में लिखा,"आदर्श रूप से हमें लगाना चाहिए, हंसल सर बहुत जल्द आप भी एक संघी होंगे, आप एक तर्कसंगत व्यक्ति हैं, जब आपका मेरी तरह इन लिब्रुज से मोहभंग हो जाएगा तो आपके दिल में कमल खिल जाएगा और आप एक भक्त हो जाएंगे. तब हम एक साथ सदगुरु आश्रम या कैलाश की तीर्थयात्रा पर एक साथ जाएंगे."
You know I was also a libru I even did a Ravish interview with you but I was subjected to cruelty/isolation for being extraordinarily talented they tried to put me in jail,declared me mad, around that time government of India offered me to play goddess Laxmi in a campaign (cont)
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) April 8, 2021
साथ में कॉफी पीएंगे दोनों
इसके तुरंत बाद कंगना रनौत के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए हंसल मेहता ने कंगना से कहा कि कोरोना वायरस महामारी के बाद दोनों साथ कॉफी पीएंगे. इस पर कंगना ने कहा,"बिल्कुल... आपके ह्यूमर और फूड को काफी मिस करती हूं."
पहले लिब्रु थीं कंगना
लेकिन कंगना का एक ट्वीट में काम कहां चलता हैं. उन्होंने अपने एक और ट्वीट में लिखा,"आप भी जानते हैं कि मैं भी एक लिब्रु थी, यहां तक कि आपके साथ मैंने रवीश को इंटरव्यू दिया लेकिन मुझे क्रूरता और अलगाव का सामना करना पड़ा था. प्रतिभा का भंडार होने के बावजूद मुझे जेल में डालने की कोशिश की, मुझे पागल घोषित कर दिया. उस दौरान भारत सरकार ने मुझे एक कैंपेन में देवी लक्ष्मी की भूमिका निभाने की पेशकश की."
Even when Shiv Sena threatened me they gave me security, I truly see them as supreme feminists and champions of free speech and liberal values.... sooner or later you will also realise, I owe my life to lotus flower and I have no fucks to give to anyone ..Ya that’s the tweet ????
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) April 8, 2021
शिवसेना ने धमकाया
कंगना ने आगे लिखा,"यहां तक कि जब शिव सेना ने मुझे धमकाया, उन्होंने मुझे सुरक्षा दी, मैं उन्हें सच्चा सुप्रीम फेमिनिस्ट और बोलने की स्वतंत्रता और उदारवादी मूल्यों के चैंपियन के तौर पर देखती हूं... जल्द या बाद में आपको भी इसका एहसास होगा."
ये भी पढ़ें-