Main Atal Hoon के रिलीज होते ही शुरू हुई Gandhi की शूटिंग, प्रतीक गांधी बनेंगे महात्मा गांधी
Gandhi Shooting: हंसल मेहता महात्मा गांधी पर एक वेब शो बना रहे हैं. जिसकी शूटिंग शुरू हो गई है. हंसल मेहता ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है.
![Main Atal Hoon के रिलीज होते ही शुरू हुई Gandhi की शूटिंग, प्रतीक गांधी बनेंगे महात्मा गांधी hansal mehta web show gandhi shooting starts after pankaj tripathi main atal hoon released Main Atal Hoon के रिलीज होते ही शुरू हुई Gandhi की शूटिंग, प्रतीक गांधी बनेंगे महात्मा गांधी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/19/fe58ee81fd3c03383974d32bf324e20e1705648777975355_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
hansal Mehta Gandhi: पंकज त्रिपाठी की फिल्म मैं अटल हूं आज सिनेमाघरों पर रिलीज हो गई है. इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभाया है. फिल्म में उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ हो रही है. मैं अटल हूं कि रिलीज के बाद ही हंसल मेहता ने अपने वेब शो गांधी की शूटिंग शुरू कर दी है. हंसल मेहता ने सोशल मीडिया पर शूटिंग की कुछ तस्वीरें शेयर करके इस बात की जानकारी दी है.
वेब शो गांधी में प्रतीक गांधी महात्मा गांधी के किरदार में नजर आएंगे. हंसल मेहता ने कुछ समय पहले ही अपनी सीरीज की अनाउंसमेंट कर दी थी. अब शूटिंग शुरू होने की जानकारी भी दे दी है.
शुरू हुई शूटिंग
हंसल मेहता ने क्लैप की फोटो शेयर की है. इसके साथ ही उन्होंने अपनी भी फोटो शेयर की है. उन्होंने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- बनते हुए इतिहास को कैद करना! गांधी की शूटिंग शुरू हो गई है.
फैंस ने किए कमेंट
हंसल मेहता के इस पोस्ट पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- गांधी प्लेइंग गांधी. वहीं दूसरे ने लिखा- मुबारकबाद. एक ने लिखा- इंतजार नहीं हो रहा है. एक फैन ने लिखा- प्रतीक गांधी एक बार फिर बहुत पावरफुल फिल्म आ रही है. इस फिल्म में आप जो आत्मा डाल रहे हैं उसे महसूस करने का इंतजार है.
किस्मत में लिखा था महात्मा गांधी का किरदार करना
प्रतीक गांधी ने बॉलीवुड बब्लस को दिए इंटरव्यू में अपने शो गांधी के बारे में बात की थी. उन्होंने किरदार के बारे में बात करते हुए कहा था- मैं बीते आठ सालों से मोहनदास करमचंद गांधी का किरदार स्टेज पर परफॉर्म कर रहा हूं और वो भी मोनोलॉग के फॉर्म में. कहीं न कहीं मेरा वहां होना तय था.
बता दें प्रतीक गांधी और हंसल मेहता पहले भी साथ में काम कर चुके हैं. हंसल मेहता के शो स्कैम 1992 में प्रतीक गांधाी लीड रोल में नजर आए थे. इस शो के बाद से प्रतीक की पॉपुलैरिटी बहुत बढ़ गई थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)