एक्सप्लोरर
Advertisement
'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' की शूटिंग 31 मार्च से
फिल्म में अनुपम खेर और अक्षय खन्ना जैसे सितारे अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. बता दें कि ये फिल्म संजय बारु द्वारा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर लिखी गई किताब पर आधारित है.
नई दिल्ली: फिल्मकार हंसल मेहता की फिल्म 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' की शूटिंग 31 मार्च से शुरू होगी. यह फिल्म मेहता ने ही लिखी है. फिल्म में अनुपम खेर और अक्षय खन्ना जैसे सितारे अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. बता दें कि ये फिल्म संजय बारु द्वारा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर लिखी गई किताब पर आधारित है. जो 2014 में आई थी.
मेहता ने मंगलवार को ट्वीट किया, "आने वाले दिन रोमांचक होंगे क्योंकि अक्षय क्रू में शामिल होने वाले हैं. 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' की शूटिंग 31 मार्च से शुरू होगी, जिसमें अनुपम खेर और अक्षय खन्ना की अगुवाई वाली एक बढ़िया कलाकारों की टीम होगी.इस फिल्म को सुनील वोहरा प्रोड्यूस कर रहे हैं. सुनील गैंग्स ऑफ वासेपुर' और 'साहेब बीवी और गैंगस्टर' जैसी फिल्मों को भी प्रोड्यूस कर चुके हैं. इस फिल्म से विजय गट्टे डायरेक्शन में कदम रखेंगे.
'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में अनुपम अर्थशास्त्री और राजनीतिज्ञ पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की भूमिका में हैं. वहीं अक्षय इसमें बारू के रूप में दिखेंगे.आपको बता दें कि संजय बारू 2004 से 2008 तक प्रधानमंत्री कार्यालय में मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार रहे. बारू ने अपनी किताब में दावा किया है कि मनमोहन सिंह के कामकाज में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का बार-बार हस्तक्षेप रहता था. हालांकि, इस किताब को कांग्रेस पार्टी ने खारिज कर दिया था. लेकिन इस किताब से उस धारना को बल मिला कि मनमोहन सिंह एक ऐसे प्रधानमंत्री रहे जिन्हें अपने बल पर दोनों कार्यकाल में फैसले लेने की आजादी नहीं थी.
ये फिल्म 2019 लोकसभा चुनाव से पहले 21 दिसंबर 2018 में रिलीज हो सकती है. बाकी स्टारकास्ट की बात करें तो अक्षय खन्ना के अलावा इस फिल्म में ब्रिटिश मूल के भारतीय एक्टर अर्जुन माथुर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के रोल में होंगे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
आईपीएल
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement
शंभू भद्रएडिटोरियल इंचार्ज, हरिभूमि, हरियाणा
Opinion