हंसिका ने अपने फोन हैक होने की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए शेयर करते हुए ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा, ''मेरा फोन और ट्विटर हैक हुआ . किसी भी रैंडम मैसेज पर रिस्पॉन्ड न करें. मेरी बैकअप टीम इस पर काम कर रही है.''
इसके बाद अब टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए हंसिका ने कहा, ''मैं यूएस में थी और मैंने नोटिस किया कि मेरे फोन में कुछ तो गलत हो रहा है. लेकिन मैं उस वक्त हैरान रह गई जब मुझे पता चला कि मेरी तस्वीरें लीक हो गई हैं. मैंने ये तस्वीरें 4 साल पहले ली थीं. इनमें से कुछ तस्वीरों को मॉर्फ्ड भी किया गया था. इसके थोड़ी देर बाद मुझे पता चला कि मेरा ट्विटर भी हैक किया गया है.''
सनी, आलिया और विद्या से लेकर दिशा तक, डब्बू रतनानी कैलेंडर के लिए TOPLESS हुईं ये बॉलीवुड
वहीं, जब हंसिका से पूछा गया कि लोगों का कहना है कि ये तस्वीरें आपने पब्लिसिटी के लिए खुद ही लीक की हैं तो इस पर उन्होंने कहा कि उन्हें इस प्रकार खुद को लाइम लाइट में लाने की जरूरत नहीं है. हंसिका ने कहा, जब आपकी निजी तस्वीरें पब्लिक डोमेन में पहुंच जाती हैं तो ये बहुत बुरा होता है. उस पर इस प्रकार की कमेंट्स बहुत दिल दुखाती हैं. जब लोग कहते हैं कि मैंने पहले भी बिकनी शूट किया है तो ऐसे में तस्वीरों के लीक होने से क्या फर्क पड़ता है? इस तरह के सवाल आपको दुख पहुंचाते हैं.
फोन हैकिंग और इस तरह की निजी तस्वीरें वायरल होने का ये पहला मामला नहीं है . इससे पहले एक्ट्रेस अक्षरा हासन और एमि जैक्सन के फोन से भी उनकी निजी तसवीरें लीक हुईं थी और सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं थी. इस मामले को लेकर अक्षरा हासन ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी.
Exclusive: राहत फतेह अली खान पर भारत में विदेशी मुद्रा की स्मगलिंग का आरोप, ईडी ने भेजा नोटिस
याद हो कि हंसिका मोटवानी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत बतौर बाल कलाकार की थी. इसके बाद उन्होंने सिंगर और एक्टर हिमेश रेशमियां के साथ फिल्म 'आपका सुरूर' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. हालांकि हिंदी सिनेमा में वो अपनी कोई खास जगह नहीं बना पाईं लेकिन साउथ में उनके काम को काफी सरहाना मिली.