Happy Birthday Hansika Motwani: हिमेश रेशमिया की Suroor बनकर हर तरफ छाईं थीं हंसिका मोटवानी, फिल्मों से हैं गायब, जानिए इन दिनों क्या कर रही हैं
बॉलीवुड फिल्म 'आपका सुरूर' में हंसिका मोटवानी को देखकर हैरान रह गए थे फैंस ,लेकिन अब वो इंडस्ट्री से हो चुकी हैं गायब, आखिर कहां है हंसिका मोटवानी?
![Happy Birthday Hansika Motwani: हिमेश रेशमिया की Suroor बनकर हर तरफ छाईं थीं हंसिका मोटवानी, फिल्मों से हैं गायब, जानिए इन दिनों क्या कर रही हैं hansika motwani birthday special Happy Birthday Hansika Motwani: हिमेश रेशमिया की Suroor बनकर हर तरफ छाईं थीं हंसिका मोटवानी, फिल्मों से हैं गायब, जानिए इन दिनों क्या कर रही हैं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/05/5682abd7f41a3a8425c2513884b39f03_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
'शाका लाका बूम बूम' की छोटी क्यूट सी बच्ची हंसिका मोटवानी तो आपको याद ही होगी, हंसिका ने इस सीरियल में 'शोना' का किरदार निभाया था. बच्चों पर आधारित ये सीरियल दूरदर्शन पर काफी पॉपुलर था. 2004 में हंसिका 'हम कौन हैं' फिल्म में बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस नजर आईं थीं. लेकिन महज 3 साल बाद अचानक 'आपका सुरूर' में उन्होंने लीड एक्ट्रेस डेब्यू किया, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. लेकिन अब हंसिका हिन्दी सिनेमा से गायब है.
हंसिका को देख हैरान रह गए थे लोग
हंसिका मोटवानी बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस हिन्दी सिनेमा में काफी पॉपुलर हुई. उन्होंने कई नाटकों, फिल्मों और विज्ञापनों में देखा गया. 2003 में हंसिका ने ऋतिक रोशन की फिल्म कोई मिल गया में काम किया इसके बाद 2004 में वो हम कौन हैं बतौर चाइल्ड एक्टर दिखाई दीं. इसके बाद उन्होंने टीवी से थोड़ा ब्रेक लिया और 3 साल बाद जब बड़े पर्दे पर वापसी की तो उन्हें देखकर हर कोई हैरान रह गया.
साल 2007 में वो खुद से 18 साल बड़े हीरो हिमेश रेशमिया के साथ 'तेरा सुरूर' में रोमांस करती नजर आईँ. इससे पहले वो साउथ की फिल्म 'देसामुसुर' से डेब्यू कर चुकीं थीं. 'तेरा सुरूर' में हंसिका का उम्र महज 16 साल थी और हिमेश रेशमिया 34 साल के थे. इस फिल्म के लिए हिमेश और हंसिका दोनों को बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड मिला लेकिन फिल्म फ्लॉप रही. इसके बाद वो 'मनी है तो हनी है' फिल्म में दिखाई दी.
बॉलीवुड में मिली असफलता के बाद उन्होंने साउथ फिल्मों की ओर रुख कर लिया. हंसिका साउथ की सुपर स्टार हैं. उन्होंने तमिल, तेलगू, मलयालम भाषा में कई हिट फिल्में की हैं. वो भले ही हिन्दी सिनेमा में दिखाई न देती हों लेकिन साउथ में वो बड़ी स्टार बन चुकी हैं.
ये भी पढ़ें-
Birthday Special: काजोल के सुपरहिट डायलॉग्स, जिन्होंने उनकी सुपरहिट फिल्मों लगाया जबर्दस्त तड़का
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)