Hansika Motwani Dances Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) आज यानी 4 दिसंबर को अपने बॉयफ्रेंड सोहेल कथूरिया संग शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. कपल के प्री वेडिंग फंक्शन्स जयपुर के मुंडोता फोर्ट में चल रहे हैं. बीते गुरुवार को एक्ट्रेस की मेहंदी सेरेमनी हुई. वहीं बीते 3 दिसंबर को सूफी नाइट का आयोजन हुआ.
मंगेतर संग डांस करती दिखीं हंसिका
होने वाले दुल्हा दुल्हन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता हंसिका अपने होने वाले पति सोहेल कथुरिया के साथ जमकर थिरकती नजर आ रही हैं. सूफी नाइट्स के दौरान कपल एक साथ एंट्री लेते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा वीडियो में दोनों को मैचिंग आउटफिट में ट्विनिंग करते भी आप देख सकते हैं. हंसिका ने गोल्डन कलर का एम्ब्रॉयडर्ड शरारा सूट पहना है. वहीं उनके मंगेतर भी गोल्डन शेरवानी में अपनी होनी वाली दुल्हन को कॉम्प्लीमेंट कर रहे हैं.
संगीत सेरेमनी में किया था रोमांटिक डांस
इससे पहले भी संगीत सेरेमनी के दौरान हंसिका और सोहेल एक साथ स्टेज पर रोमांटिक डांस करते नजर आए थे. जहां एक्ट्रेस ब्लश पिंक लहंगे में गॉर्जियस लगीं वहीं होने वाले दूल्हे सोहेल ब्लैक कुर्ता पायजामा में बेहद हैंडसम दिखे. जानकारी के लिए बता दें कि, सोहेल ने पिछले महीने ही हंसिका मोटवानी को एफिल टावर के सामने प्रपोज किया था.
बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट शुरू किया था करियर
हंसिका मोटवानी ने 'शाका लाका बूम बूम', 'सोन परी' और 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' जैसे टेलीविजन शो में एक बाल कलाकार के रूप में अपना करियर शुरू किया. ऋतिक रोशन की फिल्म 'कोई मिल गया' में भी उनका अहम रोल था. इसके अलावा उन्होंने कई तेलुगू फिल्मों में भी काम किया है.