एनीमल प्रिंट बिकिनी में हंसिका मोटवानी का ग्लैमरस लुक आया सामने, पूल साइड बैठे बैक फ्लॉन्ट करती आईं नजर
Hansika Motwani Bikini Look: हंसिका ने एनिमल प्रिंट बिकिनी पहने फोटो शेयर की हैं जो उनके फैंस को काफी पसंद आ रही हैं. हंसिका पूल साइड पर बैठी पोज दे रही हैं और अपनी बैक फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं.
![एनीमल प्रिंट बिकिनी में हंसिका मोटवानी का ग्लैमरस लुक आया सामने, पूल साइड बैठे बैक फ्लॉन्ट करती आईं नजर Hansika Motwani flaunt her back in pool side animal print Bikini look catched eyes fans reacted एनीमल प्रिंट बिकिनी में हंसिका मोटवानी का ग्लैमरस लुक आया सामने, पूल साइड बैठे बैक फ्लॉन्ट करती आईं नजर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/13/597454c013bcab70f8e6e1840ddd74f21691945845845646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hansika Motwani Bikini Look: हंसिका मोटवानी आय दिन सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं और अपनी तस्वीरों से फैंस को अपना कायल कर लेती हैं. हंसिका इन दिनों तुर्की में अपने पति के साथ वेकेशन मना रही हैं और वे काफी एन्जॉय कर रही हैं.
हाल ही में हंसिका ने एनिमल प्रिंट बिकिनी पहने फोटो शेयर की हैं जो उनके फैंस को काफी पसंद आ रही हैं. तस्वीर में हंसिका पूल साइड पर बैठी पोज दे रही हैं. एनिमल प्रिंट बिकिनी पहने वे अपनी बैक फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं.
View this post on Instagram
लेपर्ड प्रिंट बिकिनी में लगी बेहद खूबसूरत
हंसिका मोटवानी लेपर्ड प्रिंट बिकिनी सेट में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. हेयर बन स्टाइल में एक्ट्रेस धूप में पोज दे रही हैं. उनकी इस तस्वीर को कोई ग्लैमरस बता रहा है तो कोई सिजलिंग कह रहा है. इसके अलावा हंसिका ने एक और पोस्ट की है जिसमें वे तुर्की के ब्लू मॉस्क इस्तांबुल में पोज देती दिखाई दे रही हैं.
शेयर कीं ब्लू मॉस्क इस्तांबुल से फोटोज
ब्लू मॉस्क इस्तांबुल में अपने टूर के लिए एक्ट्रेस ने लाइट ब्लू लाइनों वाली शर्ट और बेज कलर की लूज पैंट्स पहनी. वहीं एक तस्वीर में वे सिर पर स्कार्फ बांधे दिखाई दीं. इस फोटो में वे मस्जिद के अंदर घुटनों के बल बैठी हैं. इस लुक में भी एक्ट्रेस काफी हसीन लग रही हैं.
View this post on Instagram
पाइपलाईन में है ये फिल्म
वर्कफ्रंट की बात करें तो हंसिका मोटवानी बहुत जल्द आधी पिनिसेट्टी के साथ दिखाई देने वाली है. फिल्म में हंसिका और आधी लीड रोल्स में नजर आएंगी. दोनों ही एक्ट्रेसेस अपनी शादी के बाद एक-साथ पहली बार फिल्म में काम करेंगीं.
हार्मोनल इंजेक्शन लेने को लेकर चर्चा में थीं एक्ट्रेस
बता दें कि कुछ समय पहले हंसिका मोटवानी यंग दिखने के लिए हार्मोनल इंजेक्शन लिए जाने की अफवाहों को लेकर चर्चा में थीं. हालांकि बॉलीवुड बबल को दिए एक इंटरव्यू में हंसिका मोटवानी की मां मोना मोटवानी ने अपनी बेटी के हार्मोनल इंजेक्शन लेने की अफवाहों को सिरे से नकार दिया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)