Hansika Motwani Haldi Ceremony: एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) आज यानी 4 दिसंबर को बॉयफ्रेंड सोहेल कथूरिया (Sohael Khaturiya) के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगी. कपल की वेडिंग सेरेमनी शुरू हो गई है, जिसकी तस्वीरें और वीडियोज जमकर वायरल हो रहे हैं. अब हंसिका की हल्दी सेरेमनी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह बहुत खूबसूरत लग रही हैं. इस वीडियो में हंसिका के चेहरे पर शादी की खुशी साफ झलक रही है.


सामने आया हंसिका की हल्दी सेरेमनी का वीडियो


वीडियो में देखा जा सकता है कि हंसिका को लोगों ने घेरा हुआ है और उनके चेहरे पर हल्दी लगी है. ढोल-नगाड़े भी बज रहे हैं जिसकी धुन पर हंसिका बैठे-बैठे झूम रही हैं. वह बहुत खुश लग रही हैं. इससे पहले हंसिका की मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें सामने आई थीं.






वायरल हुईं हंसिका की मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें


मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरों में हंसिका नारंगी और पीले रंग का टाई-डाई शरारा सूट पहने हुए नजर आईं. इसके साथ उन्होंने ऑक्सडाइज झुमके कैरी किए थे. बताते चलें कि हंसिका बिजनेसमैन मंगेतर सोहेल कथूरिया के साथ 4 दिसंबर को जयपुर के 450 साल पुराने मुंडोता किले में सात फेरे लेंगे.


सोहेल ने ऐसे किया था हंसिका को प्रपोज


हंसिका मोटवानी को उनके मंगेतर सोहेल कथूरिया ने एफिल टॉवर के सामने लाल गुलाब और रिंग के साथ प्रपोज किया था. हंसिका ने अपने वेडिंग प्रपोजल की कई तस्वीरें इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की थीं, जिन्हें उनके फैंस ने खूब पसंद किया.


हंसिका मोटवानी का करियर


बताते चलें कि हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) ने अपने एक्टिंग करियर की  शुरुआत टीवी शो शाका लाका बूमबूम  (Shaka Laka Boom Boom) से की थी. उन्होंने 'देश निकला होगा चांद' (Des Mein Niklla Hoga Chand) में काम किया. वह ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा की फिल्म कोई मिल गया (Koi... Mil Gaya) में भी अहम भूमिका निभा चुकी हैं. इसके बाद उन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री की ओर रुख किया. हंसिका अपने करियर में ज्यादातर काम साउथ फिल्मों में ही किया है.


यह भी पढ़ें- 'अब्बा को देखकर बहुत तकलीफ होती थी...', गरीबी के दिनों को याद कर रो पड़े Aamir Khan