Hansika Motwani Honeymoon: साउथ फिल्मों की एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) ने कुछ दिनों लॉन्ग टर्म ब्वॉयफ्रेंड सोहेल कथूरिया (Sohael Kathuriya) के साथ शादी रचाई है. इन दिनों वह पति सोहेल के साथ यूरोप में हनीमून पीरियड एंजॉय कर रही हैं. इस हनीमून ट्रिप से हंसिका मोटवानी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह बेहद खुश लग रही हैं.
हंसिका मोटवानी ने सोमवार को इंस्टा स्टोरी पर बुडापेस्ट से अपना एक वीडियो में शेयर किया है, जिसमें वह ई-साइकिल चलाती हुई नजर आ रही हैं. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
ई-स्कूटर चलाती दिखीं हंसिका मोटवानी
वीडियो में देखा जा सकता है कि हंसिका मोटवानी ब्राउन ओवरकोट पहने हुए नजर आ रही हैं. उन्होंने ब्लू डेनिम, ब्लैक बूट पहन रखा है और वह ई-स्कूटर चलाती दिख रही हैं. बैकग्राउंड में अभिषेक बच्चन फिल्म धूम का टाइटल ट्रैक सुनाई दे रहा है. वह स्कूटर चलाते हुए हंस रही हैं और कैमरे की तरफ देख रही हैं.
क्रिसमस सेलिब्रेशन की दिखाई थी झलक
इससे पहले हंसिका मोटवानी ने विएना में क्रिसमस सेलिब्रेशन के दौरान की कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह सैंटा क्लॉस के साथ पोज देती दिखाई दीं. एक्ट्रेस ने खूबसूरत क्रिसमस-ट्री की झलक दिखाई थी. इसके अलावा कई फोटोज में हंसिका पति सोहेल के साथ भी नजर आईं.
इस दिन कपल ने रचाई थी शादी
हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) और सोहेल कथूरिया (Sohael Khaturiya) ने 4 दिसंबर को जयपुर में सिंधी रीति-रिवाज से सात फेरे लिए थे. कपल की शादी की तस्वीरें और वीडियोज जमकर वायरल हुए थे. शादी के दिन हंसिका ने रेड कलर का ट्रेडिशनल लहंगा पहना था, जिसमें वह बहुत खूबसूरत लगीं. बता दें कि हंसिका मोटवानी हिंदी के साथ-साथ तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड फिल्मों में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखा चुकी हैं.