चेन्नई: दो बार ऑस्कर पुरस्कार जीत चुके संगीतकार और गायक ए.आर. रहमान ने शुक्रवार को बेटे अमीन के साथ जन्मदिन मनाया. उन्होंने अपने आवास पर जन्मदिन का जश्न मनाया, जिसमें परिवार के सदस्य और करीबी मित्र शामिल हुए. रहमान शुक्रवार को 50 साल के हो गए.


संगीतकार के एक करीबी सूत्र ने बताया, "आधीरात के करीब रहमान और उनके बेटे ने परिजनों के साथ मिलकर केक काटा. रहमान के लिए यह जन्मदिन इसलिए भी खास है, क्योंकि उनके जन्मदिन के दिन ही उनके बेटे का भी जन्मदिन मनाया जाता है."


सूत्र ने बताया कि रहमान के मनोरंजन जगत के दोस्तों के लिए शुक्रवार शाम एक पार्टी का आयोजन किया गया है. फिल्मकार भरत बाला इस पार्टी में शामिल होने वाले मेहमानों में से एक हैं.


रहमान के प्रशंसक 'एआरआर-50' के हैशटैग के साथ सोशल मीडिया पर उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं.


इस खास मौके पर रहमान की बहन इशरत कुवाधरे ने अपने भाई के गीतों का 'मैशअप' उनके लिए समर्पित किया.


इस 'मैशअप' वीडियो को कई टेलीविजन चैनलों पर शुक्रवार को प्रसारित किया जाएगा. आपको बता दें कि अपने जन्मदिन पर एआर रहमान ने फैंस से जुड़ने के लिए फेसबुक लाइव किया. आप यह लाइव नीचे देख सकते हैं.