नई दिल्ली: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के लाडले अभिषेक बच्चन अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर अभिषेक के पिता अमिताभ बच्चन ने बेहद खास अंदाज में अपने बेटे को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.

बिग बी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें उन्होंने कुछ तस्वीरों को कोलाज बनाया है. इसी में एक तस्वीर में अभिषेक बच्चन पिता अमिताभ का हाथ थामे नजर आ रहे हैं. बिग बी ने दो तस्वीरों को कोलाज बनाया है जिसमें एक तस्वीर में अभिषेक छोटे हैं और अमिताभ उनका हाथ थामे हुए हैं, वहीं दूसरी तस्वीर में अभिषेक पिता का हाथ थामे हुए दिख रहे हैं. इसी तस्वरी को कोट करते हुए अमिताभ ने कैप्शन में लिखा, 'एक समय था पिता पुत्र का हाथ थाम के चलता था ; अब पुत्र हाथ थाम के चलाता है पिता को ! ' 




बिग बी ने ट्वीट में कुछ और तस्वीरें भी शेयर कीं.

सिडनी में जन्मदिन मना रहें हैं अभिषेक

हाल ही में ऐश्वर्या राय  बच्चन ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में घड़ी के स्टोर की ओपनिंग सेरेमनी में शामिल हुईं थीं. इसी इवेंट से ऐश्वर्या की बेहद खूबसूरत तस्वीरें सामने आईं हैं जो इंटरनेट पर जमकर वायरल हुईं. अभिषेक बच्चन भी पत्नि ऐश्वर्या और बेटी अराध्या के साथ वहीं हैं. अभिषेक ने वहां की कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर की हैं.