नई दिल्ली : बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार का आज जन्मदिन है. अक्षय कुमार आज 50 साल के हो गए. सोशल मीडिया पर अक्षय को उनके फ्रेंड्स, फैमिली और फैंस बर्थडे विश कर रहे हैं. सुपरस्टार अक्षय की पत्नी टविंकल खन्ना ने भी सोशल मीडिया के जरिए उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.
ट्विंकल वीडियो शेयर करते हुए इंस्टा पर लिखा, 'मेरे बेस्ट फ्रेंड को हैप्पी बर्थडे, दुनिया का सबसे दयालु इंसान, एक बेहतरीन पिता.' ट्विंकल का ये संदेश दिल को छूने वाला है. वीडियो में अक्षय जमीन पर बैठे हैं और तरह-तरह के एक्सप्रेशन दे रहे हैं.
बता दें कि अक्षय का जन्म 9 सितम्बर 1967 को हुआ था. अक्षय का असली नाम राजीव हरि ओम भाटिया है. अक्षय पिछले 25 सालों से फिल्म जगत से जुड़े हुए है. हाल ही में रिलीज अक्षय की फिल्म 'टॉयलट एक प्रेम कथा' सिनेमाघरों में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है.