बॉलीवुड के पॉपुलर और बैकग्राउंड सिंगर अरिजीत का आज जन्मदिन है. वह 34 साल के हो गए हैं.  उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनकी जर्नी के बारे में बताने जा रहे हैं. उन्होंनने रियलिटी शो फेम गुरुकुल से शुरुआत की और आज एक मेगा सेलिब्रिटी बन गए हैं. उन्हें फिल्म 'आशिकी 2' के 'तुम ही हो' से रातों रात पॉपुलैरिटी मिली और वह एक सेंसेशन बन गए. 


अरिजीत सिंह देश के सबसे टॉप के सिंगर होने के बावजूद जमीन से जुड़े हुए शख्स हैं. अरिजीत ने अपने करियर की शुरुआत रियलिटी शो 'फेम गुरुकुल' से की और इसमें वह छठें नंबर आए. उस वक्त वह 18 साल के थे. हालांकि इस शो में उन्हें फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली ने नोटिस कर लिया और बाद में उन्हें फिल्म 'सांवरिया' के 'यूं शबनमी' गाने के लिए कहा. लेकिन उनकी आवाज में गाया हुआ गाना कभी रिलीज नहीं हुआ. 






रियलिटी शो जीतने का बाद खोला रिकॉर्डिंग स्टुडियो


अरिजीत ने इसके बाद रियलिटी शो '10 के 10 ले गए दिल' में हिस्सा लिया और बतौर विजेता 10 लाख रुपए लेकर निकले, जिसका इस्तेमाल उन्होंने रिकॉर्डिंग स्टुडियो बनाने में किया. इस दौरान उनके 'फिर मोहब्बत' और 'राब्ता' ने लोगों का ध्यान खींचा. ये दोनों गाने उनके 'तुम ही हो' के बाद सबसे पॉपुलर सॉन्ग हैं. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.






शर्मीले स्वभाव के अरिजीत


अरिजीत सिंह इतने फेम और सक्सेस के बाद काफी शर्मीले स्वभाव के हैं और उन्हें अटेंशन पसंद नहीं है. साल 2014 में उन्होंने फोर्ब्स को दिए इंटरव्यू में कहा,"मुझे सेलिब्रिटी होने से नफरत है. मैं म्यूजिक में आया क्योंकि मुझे इससे प्यार था, इसलिए नहीं मैं फेमस होना चाहता था." उन्होंने एक अन्य इंटरव्यू में बताया कि 'तुम ही हो' की सक्सेस बाद मिले चेक से उन्होंने अपनी पहली कार खरीदी थी. इससे पहले वो पब्लिक ट्रांसपोर्ट में ही जाते थे.  






ये भी पढ़ें-


जानलेवा साबित हुआ संगीतकार श्रवण का कोरोना के बीच कुंभ मेले में जाना: उदित नारायण


महामारी के चलते 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम नट्टू काका हुए बेरोजगार, बोले- एक महीने से घर पर बैठा हूं