Happy Birthday Arshad Warsi: अरशद वारसी आज अपना 55वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत महेश भट्ट की फिल्म 'काश' में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर की थी. इसके बाद उन्होंने 1993 में आई फिल्म 'रूप की रानी चोरो का राजा' का एक गाना भी कोरियोग्राफ किया, लेकिन अरशद की किस्मत में बेहतरीन एक्टर बनना लिखा था. लिहाजा 1996 में उन्हें एक्टर के तौर पर उनकी पहली फिल्म मिल ही गई. इस फिल्म का नाम था 'तेरे मेरे सपने'. इसके बाद अरशद ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.


हालांकि अरशद वारसी के यहां तक पहुंचने का सफर इतना आसान नहीं था. जब अरशद की उम्र काफी कम थी उसी समय उनके माता-पिता ने दुनिया को अलविदा कह दिया. अरशद पहले बोर्डिंग स्कूल में रहा करते थे, लेकिन पिता के चले जाने के बाद 10वीं के बाद ही उन्हें स्कूल छोड़ना पड़ा और सेल्समैन की नौकरी करनी पड़ी. तो चलिए आज उनके बर्थडे पर उनसे जुड़ी कुछ अनसुनी बातें जानते हैं.



  • अगर आप अरशद वारसी का पूरा नाम न जानते हों तो बता दें उनका पूरा नाम अरशद हुसैन वारसी है.

  • अरशद वारसी के पिता फिल्म इंडस्ट्री में जाने माने असिसटेंट म्यूजिक डायरेक्टर और हारमोनियम प्लेयर अहमद अली खान थे. अहमद यानी आशिक खान सूफी संत वारिस अली शाह के फॉलोअर थे. लिहाजा अरशद के पिता ने अपने डेडिकेशन के चलते अपने नाम खान हटाकर वारिसी सरनेम को अपना लिया.

  • अरशद ने 14 साल की उम्र में अपने माता-पिता को खो दिया था. उनके पिता को कैंसर था जिस वजह से अरशद जब कम उम्र के थे तभी वो चल बसे. इसके 2 साल बाद उन्होंने अपनी मां को खो दिया.

  • अरशद वारसी ने अपना पूरा बचपन हॉस्टल में गुजारा, बचपन में दो-दो साल बाद उनके पैरेंट्स उन्हें लेने जाया करते थे. जिसकी वजह से अरशद खासा दुखी रहते थे.

  • बचपन में अरशद वारसी जिमनास्ट बनना चाहते थे. एक दफा उन्हें दो ब्रिटिश लोगों ने जिम्नास्ट बनाने के लिए ऑफर किया, लेकिन उनके पिता ने उन्हें परमिशन नहीं दी. जिस वजह से वो अपने माता-पिता से इतने नाराज हुए कि फिर कभी उनसे मिलने नहीं गए.

  • अरशद पहले बड़े बंगले में रहा करते थे, लेकिन उनके पिता की मौत के बाद उनके दिन बदल गए. उनका बंगला उनके हाथ से चला गया और उन्हें एक कमरे के फ्लैट में शिफ्ट होना पड़ा.

  • पिता के चले जाने के बाद अरशद के लिए दो वक्त का गुजारा भी मुश्किल हो गया. ऐसे में उन्हें 10वीं की पढ़ाई अधूरी छोड़नी पड़ी. 

  • अरशद ने दो वक्त का गुजारा करने के लिए और अपनी मां के इलाज के लिए सेल्समैन का काम करना शुरू कर दिया था. जिसकी एवज में उन्हें कुछ पैसे मिल जाया करते थे.

  • आपको जानकर हैरानी होगी कि एक्टर के अलावा अरशद वारसी बेहतरीन डांसर और कोरियोग्राफर भी हैं. उन्होंने बहुत से डांस नंबर्स कोरियोग्राफ किए हैं इसके अलावा उन्होंने ऑसम नाम से एक डांस ग्रुप भी बनाया था.

  • अरशद दो बच्चों के पिता हैं, जेके वारसी और जेन वारसी. उनकी शादी मारिया गोरेट्टी से हुई है. अरशद की लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प है. दरअसल अरशद मारिया से एक कॉलेज फेस्ट में मिले थे. जहां अरशद जज और मारिया कंटेस्टेंट थीं. यहीं पर अरशद को मारिया से प्यार हो गया और फिर दोनों ने एक-दूसरे से शादी कर ली.



 यह भी पढ़ें: KKBKKJ: सलमान खान को खुश करने के लिए अब्दु रोजिक करने जा रहे हैं ये कारनामा, जानकर हो जाएंगे हैरान