हीरो बनने आया था ये एक्टर लेकिन मिले नौकर के रोल, पेट भरने के लिए दिया ऑडिशन, दिल छू जाएगी संघर्ष की कहानी
Happy Birthday Deepak Dobriyal: बॉलीवुड की कई फिल्मों में दीपक डोबरियाल नजर आ चुके हैं. आज ये एक्टर एक पॉपुलर चेहरा हैं लेकिन जब ये इंडस्ट्री में स्ट्रगल कर रहे थे तब समय बहुत मुश्किल भरा रहा है.
Happy Birthday Deepak Dobriyal: फिल्म इंडस्ट्री में आने वाले सभी सितारों की अपनी कहानी है. लेकिन दीपक डोबरियाल की कहानी कुछ दिलचस्प भी है तो कुछ दर्दभरी भी है. दीपक डोबरियाल को हम कॉमेडी एक्टर के तौर पर जानते हैं लेकिन जब ये विलेन का रोल या कोई दूसरा रोल करते हैं तो आप उन्हें उसी तरह से देखेंगे. दीपक डोबरियाल हिंदी सिनेमा में कमाल के एक्टर हैं.
1 सितंबर 1975 को दीपक डोबरियाल का जन्म उत्तराखंड के पौरी गरहवाल में हुआ. इनके पिता काबरा गांव के पास रिठाखल और सतपुली गांव के रहने वाले हैं. बाद में इनका परिवार दिल्ली आ गया जब दीपक 5 साल के थे. दीपक ने अपनी स्कूल की पढ़ाई सरकारी स्कूल से की. चलिए आपको इनके संघर्ष की कहानी सुनाते हैं.
View this post on Instagram
दीपक डोबरियाल का फिल्म इंडस्ट्री में संघर्ष
साल 1994 में दीपक मुंबई आए जहां संघर्ष बड़ा था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपक डोबरियाल महज 7 हजार रुपये मुंबई लेकर आए थे. जहां एक ही कमरे में कई-कई लोग रहा करते थे. यहां दीपक ने 4 साल स्ट्रगल किया जिस दौरान रहने-खाने और ट्रांसपोर्ट में उनके सारे पैसे काफी पहले खत्म हो गए थे. बाद में उन्हें छोटे-मोटे रोल मिले जिससे इनका काम चल जाता था लेकिन दीपक इन किरदारों से संतुष्ट नहीं थे.
दीपक डोबरियाल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि एक बार उनके एक दोस्त ने चाऊमीन खिलाने का लालच दिया और एक ऑडिशन में ले गए. यहां चाऊमीन के लालच में दीपक ऑडिशन दिए और इसमें उनका सिलेक्शन हो गया. वो फिल्म मकबूल (2003) थी जिसमें इरफान खान भी थे. इसके बाद दीपक ने कई फिल्में तो कीं लेकिन इन्हें पहचान विशाल भारद्वाज की फिल्म ओमकारा (2006) से मिली.
View this post on Instagram
दीपक डोबरियाल का फिल्मी सफर
दीपक डोबरियाल ने 'तनु वेड्स मनु', 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स', 'छत्री चोर', 'लखनऊ सेंट्रल', 'दबंग 2', 'भोला', 'भेड़िया', 'हिंदी मीडियम', 'दिल्ली 6', 'कामयाब', 'प्रेम रतन धन पायो', 'अंग्रेजी मीडियम', 'आफत-ए-इश्क' और 'दाएं या बाएं' जैसी फिल्मों में काम किया है. दीपक की आने वाली फिल्म 'सेक्टर 36' है जिसमें उनके साथ विक्रांत मैसी हैं और ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर 13 सितंबर को रिलीज की जाएगी.
यह भी पढ़ें: फिल्म जिसके सीक्वल पर आज हो रही पैसों की बारिश, 6 साल पहले आया था उसका पहला पार्ट, आपने देखी है?