Happy Birthday Deepak Tijori: आमिर खान, शाहरुख खान, अक्षय कुमार और रॉहुल रॉय जैसे एक्टर्स की फिल्मों में बतौर साइड हीरो जो एक्टर नजर आया उसका ना दीपक तिजोरी है. दीपक ने कई फिल्मों में लीड एक्टर के तौर पर भी काम किया है और उनके काम को पसंद किया गया. दीपक तिजोरी को आज अगर देखते हैं और पुरानी तस्वीरें देखेंगे तो काफी बदलाव आपको देखने को मिलेगा.


28 अगस्त 1961 को मुंबई मे जन्में दीपक तिजोरी आज अपना 63वां बर्थडे मना रहे हैं. उम्र के इस पड़ाव पर भी दीपक काफी फिट नजर आते हैं. उन्होंने अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे और आज एक्टर के अलावा डायरेक्टर भी बन गए हैं. चलिए उनके बारे में कुछ सुनी और कुछ अनसुनी बातें बताते हैं.



दीपक तिजोरी का शुरुआती करियर
दीपक तिजोरी ने नर्सी मोनजी कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की. इन्होंने अमेतर थिएटर ग्रुप ज्वाइन किया जहां इनके साथ आमिर खान, आशुतोष गोवारिकर और परेश रावल जैसे लोग भी शामिल थे. दीपक के दोस्तों ने कॉलेज में उन्हें एक्टर बनने के लिए इंस्पायर किया था और काफी मेहनत के बाद उन्हें पहला मौका महेश भट्ट ने फिल्म आशिकी (1990) के लिए दिया. इसके बाद इनका करियर चल पड़ा और एक के बाद एक हिट हुई फिल्मों में दीपक अहम रोल निभाते चले गए. दीपक ने साल 2003 में बतौर डायरेक्टर शुरुआत की और उस फिल्म का नाम 'उप्प्स' था.






दीपक तिजोरी की फिल्में
दीपक तिजोरी ने शाहरुख खान की फिल्म 'कभी हां कभी ना' में साइड हीरो के तौर पर काम किया था. इस फिल्म में दीपक को शाहरुख से बेहतर दिखाया गया और उनके काम को पसंद भी किया गया. वहीं आमिर खान की फिल्म 'जो जीता वही सिकंदर' में भी दीपक तिजोरी को दमदार रोल दिया गया था.


राहुल रॉय की फिल्म 'आशिकी' में दीपक हीरो के दोस्त बने थे और बेहतरीन काम किया था. दीपक तिजोरी ने इनके अलावा 'बाल ब्रह्मचारी', 'साजन का घर', 'वास्तव', 'दुल्हन हम ले जाएंगे', 'बादशाह', 'खिलाड़ी', 'सड़क', 'गुलाम' जैसी बेहतरीन फिल्मों में अहम किरदारों में नजर आए.






दीपक तिजोरी के अफेयर्स और शादी
दीपक तिजोरी ने अपने एक्टिंग करियर में महेश भट्ट की फिल्मों में सबसे ज्यादा काम किया है. इसी में महेश भट्ट की बड़ी बेटी पूजा भट्ट से दीपक तिजोरी की अच्छी दोस्ती हुई. उसी बीच उनके अफेयर के भी ढेरों किस्से सामने आए थे.


दोनों ने एक-दूसरे से प्यार की बात एक्सेप्ट की थी लेकिन पूजा भट्ट ने कहा था कि वो दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं और एक-दूसरे से उसी तरह प्यार करते हैं. दीपक तिजोरी ने 90 के दशक में ही फैशन डिजाइनर शिवानी से शादी कर ली थी जिनसे उन्हें एक बेटी शमारा तिजोरी हैं.


यह भी पढ़ें: 'शौक की वजह से गंवाए पैसे, लोगों ने कहा गरीब', विलेन बनकर कमाई शोहरत, आज कर रहे ये काम