इस फिल्म ने दिलजीत दोसांझ को पंजाबीभाषी ही नहीं बल्कि हिंदीभाषी ऑ़डियंस के बीच भी खासी लोकप्रियता दिलाई. अनुराग कश्यप निर्मित और अमित चौबे द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. फिल्म को लेकर जमकर विवाद हुआ और विवादों के बीच रिलीज हुई इस फिल्म ने क्रिटिक्स ही नहीं बल्कि दर्शकों को भी खूब लुभाया. साथ ही पंजाब में दीमक की तरह फैल रही नशे की लत को एक बेहद संजीदा अंदाज में उठाया.
'सूरमा' के लिए 2-3 बार मना किया था : दिलजीत दोसांझ
बॉलीवुड में एंट्री
जैसा कि हमने ऊपर आपको बताया कि बॉलीवुड फिल्मों में दिलजीत ने साल 2016 में कदम रखा और सफलता भी पाई. इस फिल्म के बाद दिलजीत को कई फिल्मों के ऑफर मिले, लेकिन दिलजीत का कहना था कि वो किसी भी फिल्म में केवल तब ही काम करेंगे जब उनका किरदार दमदार होगा और वो आज भी अपने इस संकल्प पर कायम हैं. इसके बाद 2017 में दिलजीत अनुष्का शर्मा के साथ फिल्म ''फिल्लौरी'' में नजर आए. हालांकि ये फिल्म उड़का पंजाब की तरह सफलता तो नहीं पा सकी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई.
पंजाबी सुपरस्टार
बॉलीवुड में आने से पहले दिलजीत पंजाबी सिनेमा और गायकी में अपनी एक अद्वितीय पहचान बना चुके थे. मुख्य रूप से सिंगर दिलजीत ने 2011 में फिल्म ''द लॉयन ऑफ पंजाब'' से पंजाबी फिल्मों में कदम रखा था. फिल्म के कई गाने स्वयं दिलजीत ने गाए थे और रैप के लिए उन्होंने यो यो हनी सिंह से हाथ मिलाया था. इस फिल्म का प्रमोशनल गाना 'लक 28 कुड़ी दा ' खासा फेमस हुआ था. वैसे तो दिलजीत करीब 12 पंजाबी फिल्मों में काम कर चुके हैं, लेकिन बतौर एक्टर इन्हें सन 2014 में आई फिल्म 'पंजाब 1984' ने पहचान दिलाई. ये फिल्म 1984 के सिख दंगों की पृष्ठभूमि पर आधारित थी. फिल्म को काफी सराहा गया और दिलजीत को बतौर एक्टर एक नए मुकाम पर पहुंचाया. इसके अलावा जट्ट एंड जुलियट, सरदार जी जैसी कई सुपहिट फिल्मों के नाम शामिल हैं.
बेहतरीन गायक
''उड़ता पंजाब'' से दिलजीत को जो पहचान मिली है उससे अधिकतर लोगों को ऐसा लगता है कि दिलजीत एक एक्टर हैं, लेकिन सच तो ये है कि पार्ट टाइम एक्टर और फुलटाइम सिंगर है. फिल्मों में आने से पहले अपने करियर का करीब एक दशक दिलजीत ने संगीत को दिया है. दिलजीत की पहली एल्बम सन 2000 में आई थी और उसके बाद कई एल्बम आईं. दिलजीत ने कई बॉलीवुड फिल्मों में भी गाना गाया है. रितेश देशमुख की ''तेरे नाल लव हो गया'', अक्षय कुमार की ''सिंह इस ब्लिंग'', ''राब्ता'', ''उड़ता पंजाब'' और ''नूर'' जैसी फिल्में शामिल हैं.
काइली जेनर के Die hard फैन हैं दिलजीत दोसांझ, तस्वीरों पर करते रहते हैं कमेंट
फिल्म सूरमा में नजर आएंगे
अभिनेता-गायक दिलजीत दोसांझ ने चंडीगढ़ में आगामी बायोपिक 'सूरमा' की शूटिंग के दौरान इंडियन हॉकी टीम की वर्दी पहने अपना खेल कौशल दिखाया. हालांकि उनका कहना है कि वह पहले इस फिल्म के लिए दो-तीन बार मना कर चुके थे. शाद अली के निर्देशन में बन रही फिल्म में पूर्व भारतीय हॉकी कप्तान संदीप सिंह की भूमिका निभा रहे दिलजीत ने बताया कि इससे पहले सोनी पिक्च र्स नेटवर्क इंडिया को उन्होंने 'सूरमा' का हिस्सा बनने के बजाय मुफ्त में कोई अन्य फिल्म करने की पेशकश दी थी.
दिलजीत के टॉप सॉन्ग्स