Birthday Special Divya Agarwal: जब इन मशहूर रियलिटी शोज में दिव्या अग्रवाल ने मचा दिया था धमाल, इन शो की रही थीं विनर
Happy Birthday Divya Agarwal: मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत करने वाली दिव्या अग्रवाल आज अपने 30वें बर्थडे को एंजाय कर रही हैं.
![Birthday Special Divya Agarwal: जब इन मशहूर रियलिटी शोज में दिव्या अग्रवाल ने मचा दिया था धमाल, इन शो की रही थीं विनर Happy Birthday Divya Agarwal the Winner of Big boss Ott Know about the Actress Birthday Special Divya Agarwal: जब इन मशहूर रियलिटी शोज में दिव्या अग्रवाल ने मचा दिया था धमाल, इन शो की रही थीं विनर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/03/28f49c5d1ea47d403eec59415e58174f1670077412762462_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
The Birthday Of Divya Agarwal: 'पंच बीट (Puncch Beat)' और 'बिग बॉस ओटीटी' जैसे शोज में जलवा दिखाने वाली दिव्या अग्रवाल आज अपने 30वें जन्मदिन की खुशी को सेलिब्रेट कर रही हैं. दिव्या ने अपने करियर की शुरुआत को बतौर मॉडल शुरू किया था. दिव्या के बर्थडे के मौके पर आइए उनके बारे में जानते हैं.
बतौर कोरियोग्रॉफर कर चुकी हैं काम
दिव्या अग्रवाल अपनी पढ़ाई में काफी बेहतर स्टूडेंट हुआ करती थी. दिव्या ने फिल्मों में आने से पहले जर्नलिज्म में मास्टर डिग्री हासिल कर रखी है. इसके साथ उन्होंने टेरेंस लुईस डांस एकेडमी से डांस की तमाम आर्ट्स को सीखा और इस संस्थान से ट्रेन्ड होने के बाद दिव्या ने एलिवेट डांस इंस्टीट्यूट को खोला और अपने इस इंस्टीट्यूट से वो शिल्पा शेट्टी, इलियाना डिक्रूज और सनी लियोन जैसी कई अभिनेत्रियों को कोरियोग्राफ कर चुकी हैं.
इन रियलिटी शोज में लिया भाग
दिव्या अग्रवाल 'बिग बॉस 11', 'एमटीवी रोडीज एक्सट्रीम', 'बिग बॉस 15', 'खतरा खतरा खतरा' जैसे शानदार रियलिटी शोज में बतौर मेहमान शामिल हो चुकी हैं. इसके साथ वो कई और रियलिटी शोज में भी भाग लेकर धमाल मचा चुकी हैं.
इन शोज की रहीं विनर
इन शोज में बतौर मेहमान के शामिल होने के साथ दिव्या अग्रवाल साल 2018 में 'एमटीवी एसीई ऑफ स्पेस 1' और साल 2021 में 'बिग बॉस ओटीटी' की विनर भी रह चुकी हैं.
वेब सीरीज में दिखा चुकी हैं कमाल
दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) अपने फिल्मी करियर (Career) में रियलिटी शोज के अलावा 'रागिनी एमएम रिटर्न (Ragini MMS: Returns)', 'कार्टेल (Cartel)', और 'अभय (Abhay)' जैसी वेब सीरीज में अपने बेहतरीन काम का जलवा दिखा चुकी हैं. आजकल वो अपने आने प्रोजेक्ट्स को लेकर बिजी चल रही हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)