महज 19 साल की उम्र में इस बच्ची ने बनाया था सुपरहिट सीरियल, फिर बन गईं डेली सोप क्वीन, आज हैं करोड़ों की मालकिन, पहचाना क्या?
Happy Birthday Ektaa Kapoor: फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई सितारे हैं जिन्होंने अपनी मेहनत से सफलता पाई है. ऐसा ही कुछ 19 साल की एक लड़की ने किया जिनका नाम एकता कपूर है जो डेली सोप क्वीन हैं.
Happy Birthday Ektaa Kapoor: ऐसा अक्सर माना जाता है कि स्टारकिड को बना बनाया करियर मिल जाता है. फिर भी बहुत से स्टारकिड का करियर सफल नहीं हो पाता है. करियर को बनाने के लिए उसमें काफी मेहनत करनी होती है और यही मेहनत उन्हें सफल बनाती है. ऐसी ही स्टारकिड एकता कपूर भी रही हैं जिनके लिए उनके पिता ने बालाजी टेलीफिल्म्स प्रोडक्शन कंपनी खोली लेकिन इसे आगे एकता कपूर ने बढ़ाया.
एकता कपूर ने महज 19 वर्ष की उम्र में अपना करियर बतौर राइटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर शुरू किया था और आज वो जिस मुकाम पर हैं वो किसी से छिपा नहीं है. एकता कपूर ने किरयर कैसे शुरू किया और आज उनकी नेटवर्थ क्या है, चलिए इसके बारे में डिटेल्स देते हैं.
View this post on Instagram
एकता कपूर का फैमिली बैकग्राउंड
हिंदी सिनेमा के जंपिंग जैक नाम से फेमस एक्टर जितेंद्र और शोभा कपूर की पहली संतान एकता कपूर हैं. 7 जून 1975 को मुंबई में जन्मीं एकता कपूर पंजाबी हिंदू परिवार को बिलॉन्ग करती हैं. एकता कपूर के एक छोटे भाई तुषार कपूर हैं जो फिल्म एक्टर और प्रोड्यूसर हैं. एकता कपूर की उम्र अब 48 साल के आस-पास है लेकिन अभी तक वो अनमैरिड हैं लेकिन वे सेरोगसी के जरिए एक बेटे की मां बन चुकी हैं.
एकता कपूर का शुरुआती करियर
महज 17 साल की उम्र में एकता कपूर ने एडवर्सटीजमेंट मेकर कैलाश सुरेंद्रनाथ के यहां इंटर्न के तौर पर करियर की शरुआत की थी. दो साल बाद एकता कपूर के पिता जितेंद्र ने 'बालाजी टेलीफिल्म्स' प्रोडक्शन कंपनी खोलकर दी और इस बैनर तले पहला सीरियल 'हम पांच' बनाया जो एक कॉमेडी सीरियल था. ये सीरियल जी टीवी पर प्रसारित होता था और उस दौर का सुपरहिट सीरियल था. इसके बाद उन्होंने बैक टू बैक सीरियल बनाए और सफल रहीं.
View this post on Instagram
डेली सोप क्वीन कैसे बनीं एकता कपूर?
एकता कपूर ने 'हम पांच' से अपने करियर की शुरुआत की और इसके बाद 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'कहानी घर घर की', 'कसौटी जिंदगी की', 'कहीं किसी रोज', 'किस देश में है मेरा दिल', 'कहीं तो होगा' जैसे सुपरहिट सीरियल बनाए. ऐसा कहा जाता है कि साल 2000 से लेकर साल 2008 के बीच एकता कपूर के अलग-अलग चैनल पर कई-कई टीवी सीरियल चलते थे जो सुपरहिट रहे. इस वजह से एकता कपूर को डेली सोप क्वीन का टैग भी मिला.
एकता कपूर की नेटवर्थ
टीवी इंडस्ट्री पर राज करने वाली एकता कपूर ज्योतिष में बहुत विश्वास रखती हैं. इसके अलााव बालाजी और दुर्गा मां में उनका अटूट विश्वास है. एकता कपूर की प्रोडक्शन कंपनी 'बालाजी टेलीफिल्म्स' है जिसे उनके पिता ने शुरू किया था लेकिन इसके बाद एकता ने ऑल्ट बालाजी नाम की ऐप शुरू की जिसमें एडल्ट कंटेंट देखने को मिलते हैं.
एकता कपूर टीवी सीरियल के अलावा फिल्मों और रिएलिटी शोज में भी पैसा लगाती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एकता कपूर के पास इस समय 95 करोड़ से 100 करोड़ के आस-पास की नेटवर्थ है. कहा जाता है कि एकता कपूर के पास हर महीने 1 करोड़ से ज्यादा की कमाई होती है.
यह भी पढ़ें: सिंगर जो बने थे सलमान खान की आवाज, फिर ऐसा क्या हुआ जो बदल गए रास्ते? जानें फिल्मी किस्सा