(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Fahadh Faasil: पहली फिल्म रही फ्लॉप, फिर 7 साल बाद किया दमदार कमबैक, 'पुष्पा' के 'भंवर सिंह शेखावत' की आज दुनिया है दीवानी
Happy Birthday Fahadh Faasil: 'पुष्पा' के आईपीएस भंवर सिंह आज अपना 41वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. चलिए आज उनकी जिंदगी के खास पहलुओं पर एक नजर डालते हैं.
Happy Birthday Fahadh Faasil: सुपरहिट फिल्म 'पुष्पा' का भंवर सिंह याद है आपको? जी हां वही इंस्पेक्टर जो लाल चंदन को चोरी होने से बचाने की भरसक कोशिश करता है, लेकिन कामयाब नहीं हो पाता. उसकी एक्टिंग से शायद आप भी कायल हो गए हों. जी हां आज उन्हीं फहाद फासिल का बर्थडे है. साउथ हो या बॉलीवुड, हर जगह अपनी एक्टिंग के दम पर अपना नाम बना चुके फहाद फासिल आज 41 साल के हो गए हैं. फहाद ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत तो 20 साल की उम्र में कर दी थी लेकिन ये फिल्म उनकी बुरी तरह फ्लॉप हुई. फिर क्या था 7 साल बाद उन्होंने ऐसा कमबैक किया कि आज उनकी एक्टिंग की दुनिया कायल है. आज उन्होंने अपने नाम एक नेशनल और 3 फिल्मफेयर अवॉर्ड कर लिए हैं. तो चलिए आज इस खास मौके पर उनकी जिंदगी से जुड़े दिलचस्प किस्सों पर नजर डालते हैं.
20 साल की उम्र में की एक्टिंग करियर की शुरुआत
फहाद का जन्म 8 अगस्त 1982 को फिल्ममेकर फाजिल के घर हुआ था. उन्होंने 20 साल की उम्र में अपने पिता की रोमांटिक फिल्म 'कैयेथुम दोरथ' से की थी. हालांकि ये फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हुई. जिसके 7 साल बाद तक वो किसी फिल्म में नजर नहीं आए. सभी ने सोच लिया था कि फहाद एक्टिंग से दूर जा चुके हैं. हालांकि इस दौरान वो एक दमदार कमबैक की तैयारी कर रहे थे. हुआ भी कुछ ऐसा ही जब 7 साल बाद उनकी फिल्म आई 'एंथोलॉजी फिल्म केरल कैफे'. इसके बाद उन्होंने शॉर्ट फिल्म बनाई 'मृत्युंजयम्'. जिससे उन्हें पहचान मिल गई. फिर 2011 में आई फिल्म 'चप्पा कुरिशु' ने उन्हें हर दिल में जगह दिला दी. यही वो फिल्म थी जिसने उन्हें केरला स्टेट अवॉर्ड जिताया.
'बैंग्लोर डेज' बनी हाईएस्ट ग्रोसिंग मलयालम फिल्म
फहाद की 2014 में फिल्म 'बैंग्लोर डेज' रिलीज हुई. जो लोगों को इतनी पसंद आई कि हाईएस्ट ग्रोसिंग मलयालम फिल्म बन गई. फहाद अबतक कई फिल्में बना चुके थे. साउथ इंडस्ट्री में तो उन्हें बेहतरीन एक्टर के तौर पर पहचान मिल गई थी, लेकिन हिंदी ऑडियंस उनसे अंजान थी. फिर एक दिन फहाद को एक ऐसी फिल्म मिली जिसने उन्हें पैन इंडिया स्टार बना दिया.
पुष्पा में निभाया दमदार रोल
ये कोई और नहीं बल्कि 2021 की सबसे बड़ी फिल्म 'पुष्पा' मिली. अल्लू अर्जुन स्टारर इस फिल्म में फहाद ने अपनी एक्टिंग से एक अलग छाप छोड़ दी. भंवर सिंह के जिस रोल को उन्होंने निभाया उससे लोग नफरत नहीं कर पाए. बल्कि उसकी एक्टिंग पर अपना दिल हार बैठे. साथ ही यही वो फिल्म थी जिसने फहाद को पूरे देश में पहचान दिला दी.
एक नेशनल और 3 फिल्मफेयर सहित जीत चुके हैं 19 अवॉर्ड
फहाद ने अबतक 50 फिल्मों में काम किया है. इस दौरान उनकी एक्टिंग का बोलबाला ऐसा रहा कि उन्होंने अपने नाम एक नेशनल और तीन फिल्मफेयर सहित 19 अवॉर्ड कर लिए हैं. उन्हें चार बार केरला स्टेट अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है.
'पुष्पा 2' का है इंतजार
अब दर्शक अल्लू अर्जून और फहाद स्टारर 'पुष्पा 2' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. खबरों की मानें तो इसमें फहाद का कैरेक्टर और खरतनाक होने वाला है. ऐसे में फैंस इस फिल्म के साथ खूंखार भंवर सिंह को देखने के लिए भी खासे एक्साइटेड हैं.
यह भी पढ़ें: यूके में मुलाकात के बाद भारत में हुआ प्यार, ऐसे एक-दूसरे के हुए Parineeti Chopra और राघव चढ्डा