नई दिल्ली: फराह खान भारतीय सिनेमा में निर्देशक, निर्माता, अभिनेत्री और कोरियोग्राफर के तौर पर मशहूर हैं. उन्होंने हिंदी सिनेमा को 'मैं हूं ना', 'ओम शांति ओम', 'हैप्पी न्यू ईयर' और 'शीरीं-फरहाद की निकल पड़ी' जैसी हिट फिल्में दी हैं.


फराह का जन्म 9 जनवरी, 1965 को मुंबई में हुआ था. उनकी मां का नाम मेनका है, जो स्क्रीनराइटर हनी ईरानी की बहन हैं. फराह के भाई साजिद खान मशहूर कॉमेडियन, अभिनेता और फिल्म निर्देशक भी हैं.



फराह ने मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज से सिविक्स की पढ़ाई की. उन्होंने माइकल जैक्सन से प्रभावित होकर डांस को अपने करियर के रूप में आगे बढ़ाया. फराह ने खुद से ही डांस करना सीखा और एक डांस ग्रुप भी तैयार किया.


साल 2004 में इन्होंने शिरीष कुंदर से शादी कर ली, जिनसे फराह को तीन बच्चे हुए. शिरीष ने फिल्म 'मैं हूं ना' में बतौर एडिटर और फिल्म 'जोकर' में निर्देशक के तौर पर काम किया.



फिल्म 'जो जीता वही सिकंदर' को कोरियोग्राफर सरोज खान ने छोड़ दिया था, तब फराह खान ने यह जगह ली और कोरियोग्राफी में अपने करियर की शुरुआत की. इन्होंने कई गानों को कोरियोग्राफ किया है. फराह ने फिल्मों में मुख्य अभिनेत्री के तौर पर अपना डेब्यू फिल्म 'शीरीं फरहाद की तो निकल पड़ी' से किया. इस फिल्म में इनके हीरो बोमन ईरानी थे.


फराह खान को 2004 में 'बॉम्बे ड्रीम्स', 'मानसून वेडिंग' और 'वैनिटी फेयर' में उनके काम को देखते हुए उन्हें बेस्ट कोरियोग्राफर के तौर पर टोनी अवॉर्ड के लिए भी नामांकित किया गया. फराह को फिल्मफेयर अवॉर्ड में पांच बार बेस्ट कोरियोग्राफर के पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है.