Happy Birthday Farhan Akhtar: फरहान अख्तर आज अपना 45वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. फरहान एक्टर होने के साथ-साथ सिंगर, स्क्रिप्ट राइटर, गीतकार, प्रोड्यूसर और टीवी होस्ट भी हैं. इसके अलावा फरहान फिटनेस फ्रिक भी हैं. 17 साल की उम्र में हीं फरहान अख्तर ने कॉलेज छोड़कर बॉलीवुड में एंट्री ले ली थी. आज उनके बर्थडे के खास मौके पर जानते हैं उनके बारे में कुछ खास बातें-
- फरहान अख्तर का जन्म मुंबई में पटकथा लेखक जावेद अख्तर और हनी ईरानी के घर 9 जनवरी, 1974 को हुआ. वो मां की तरफ से पारसी और पिता की तरफ से मुस्लिम परिवार से हैं. उन्होंने जुहू के मानिक जी कूपर स्कूल में शिक्षा ग्रहण की. इसके बाद कॉमर्स में डिग्री के लिए उन्होंने एचआर कॉलेज में दाखिला लिया, हालांकि दूसरे ही साल उन्होंने उसे छोड़ दिया. वह जानेमाने शायर जांनिसार अख्तर के पोते और बॉलीवुड की फिल्म निर्देशक व कोरियोग्राफर फराह खान के चचेरे भाई हैं. प्रसिद्ध अभिनेत्री शबाना आजमी उनकी सौतेली मां हैं.
- फरहान की बहन जोया अख्तर बॉलीवुड की जानी मानी डायरेक्टर हैं. ज़ोया 'लक बाइ चांस', 'ज़िंदगी ना मिलेगी दोबारा', 'दिल धड़कने दो' और 'लस्ट स्टोरीज' जैसी फिल्मों को डायरेक्ट कर चुकी हैं. उनकी फिल्म 'गली ब्वॉय' फरवरी में रिलीज होने वाली है.
- फरहान अख्तर ने साल 2000 में तीन साल के करीबी रिश्ते के बाद हेयर स्टाइलिस्ट अधुना भावनी के साथ शादी की. दोनों की मुलाकात एक फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई. उनकी दो बेटियां-अकीरा और शाक्या हैं. शादी के 16 साल बाद दोनों की राहें अलग हो गईं. दोनों ने ही 21 जनवरी, 2016 को अलग होने की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की.
- साल 1991 की फिल्म 'लम्हे' में यश चोपड़ा को निर्देशन और फोटोग्राफई में सहयोग देने के लिए उन्हें सराहा गया था. उस समय वह महज 17 साल के ही थे.
- साल 1997 में फिल्म 'हिमालय पुत्र' (1997) में निर्देशक पंकज पाराशर के सहायक के तौर पर काम करने के बाद उन्होंने प्रोडक्शन हाउस 'स्क्रिप्ट शॉप' में लगभग तीन साल तक काम किया.
- निर्देशक के रूप में साल 2001 में उनकी पहली फिल्म 'दिल चाहता है' को काफी सराहा गया. इसके साथ उन्हें बेहतरीन कलाकार के तौर पर पहचाना जाने लगा.
- फरहान ने आनंद सुरापुर की फिल्म, 'द फकीर ऑफ वेनिस' (2007) और 'रॉक ऑन' (2008) से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की. 'रॉक ऑन' ने नेशनल अवॉर्ड भी जीता. इसके बाद वह अपनी अगली फिल्म ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा अभिनीत 'लक्ष्य' (2004) के निर्माण में जुटे, जो उन लक्ष्यहीन नौजवानों के बारे में थी, जो आखिर में अपने लिए एक लक्ष्य तय करने में कामयाब होते हैं. हालांकि, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी हासिल नहीं की, लेकिन समीक्षकों ने इसकी काफी प्रशंसा की. इसकी कहानी उनके पिता जावेद अख्तर ने लिखी थी. फरहान ने गुरिंदर चड्ढा की 2004 की हॉलीवुड फिल्म 'ब्राइड एंड प्रिज्युडिस' के लिए भी गीत लिखे.
- उन्होंने 1978 की अमिताभ बच्चन की फिल्म 'डॉन' का रीमेक शुरू किया, जिसमें मुख्य भूमिका में शाहरुख खान थे. इस फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खूब कामयाब मिली. इसने 50 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार तो किया ही, साथ में साल की पांचवीं सबसे हिट फिल्म भी रही.
- साल 2007 में उन्होंने फिल्म 'हनीमून ट्रैवल्स प्राइवेट लिमिटेड' का निर्माण किया, जिसने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया.
- अख्तर ने गायन के क्षेत्र में पहला कदम फिल्म 'रॉक ऑन!!' से रखा और फिल्म के ज्यादातर गीत गाए. यहां तक कि उन्होंने ए.आर. रहमान के संगीत निर्देशन में म्यूजिक ग्रुप 'ब्लू' में भी गाने गाए.
- वह डांस रियलिटी शो 'नच बलिये' (2005) के पहले सत्र में एक जज के रूप में टेलीविजन के कुछ शो और फेमिना मिस इंडिया (2002) में जज के रूप में दिखे.
- उनकी साल 2013 की फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' ने बॉक्स ऑफिस पर रिकार्ड तोड़ कमाई की और नेशनल अवॉर्ड भी जीता.
- फरहान की फिल्म 'कार्तिक कॉलिंग कार्तिक' साल 2010 में रिलीज हुई. इस फिल्म को भी अच्छी-खासी वाहवाही मिली. साल 2011 में फरहान ने फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' में ऋतिक रोशन और अभय देओल के साथ अभिनय किया. उन्होंने शाहरुख खान, लारा दत्ता व प्रियंका चोपड़ा को लेकर 'डॉन 2' भी बनाई.
फरहान अख्तर इस साल फिल्म द स्काई इज पिंक में एक्टिंग करते नज़र आएंगे. इसके अलावा फरहान इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में हैं. अधुना से अलग होने के बाद फरहान अख्तर इन दिनों शिबानी दांडेकर को डेट कर रहे हैं. फरहान अक्सर ही शिबानी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कर अपना प्यार जताते रहते हैं.
एबीपी न्यूज़ की तरफ से फरहान को जन्मदिन की शुभकामनाएं!