मुंबई : जाने माने गीतकार और फिल्म निर्देशक गुलज़ार के 83वें जन्मदिन के मौके पर आज उनके फैन्स के लिए एक खुशख़बरी आई है. 1988 से ही रिलीज़ का इंतज़ार कर रही उनकी फिल्म ‘लिबास’ इस साल बड़े पर्दे पर रिलीज़ की जाएगी.


यह फिल्म पिछले 29 साल से “फिल्म महोत्सव निदेशालय’’ के अभिलेखागार में पड़ी हुई थी. फिल्म ‘लिबास’ इस साल रिलीज़ करने की घोषणा आज कर दी गई है.

इस फिल्म में नसीरूद्दीन शाह और शबाना आज़मी जैसे दिग्गज कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म गुलज़ार के कथा संग्रह ‘रावी पार’ की एक लघुकथा ‘सीमा’ पर आधारित है.

फिल्म की कहानी रंगमंच निर्देशक सुधीर (नसीरूद्दीन शाह) और उनकी अभिनेत्री पत्नी सीमा (शबाना आज़मी) के इर्द-गिर्द घूमती है. उनकी ज़िंदगी यूं तो बहुत खुशहाल नज़र आती है, लेकिन ग्लैमर की दुनिया में चीजें जैसी दिखती हैं, जरूरी नहीं कि वे वैसी ही हों.

इस फिल्म में राज बब्बर, सुषमा सेठ, उत्पल दत्त, अन्नू कपूर और सविता बजाज ने भी अहम रोल अदा किए हैं. फिल्म में संगीत आर डी बर्मन का है.

विकास मोहन इस फिल्म के निर्माता थे. उनके बेटे अमूल विकास मोहन और अंशुल विकास मोहन अब इस फिल्म को रिलीज़ कर अपने पिता का सपना साकार करेंगे.

अमूल विकास मोहन ने बताया है कि इस साल के अंत तक फिल्म ‘लिबास’ रिलीज़ कर दी जाएगी. कुछ हफ़्तों में ही रिलीज़ की तारीख़ का भी ऐलान कर दिया जाएगा.