Hrithik Roshan Uknown Facts: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) को बॉलीवुड का ग्रीक गॉड कहा जाता है, उनके फैंस के लिए 10 जनवरी बेहद ही खास है. भला हो भी क्यों ना इस तारीख को ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan Birthday) अपना बर्थडे जो सेलिब्रेट कर रहे हैं. बता दें ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan 48th Birthday) आज यानी 10 जनवरी  को अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan Upcoming Movie) ने अपनी अपकमिंग फिल्म विक्रम वेधा से फर्स्ट लुक को शेयर किया है, जिसे उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan Acting) को सिर्फ उनकी एक्टिंग के लिए ही नहीं बल्कि किलर लुक्स, दमदार फिजीक और बेहतरीन डांस के लिए भी जाना जाता है. ऋतिक रोशन के जन्मदिन के मौके पर जानते हैं उनसे जुड़े कुछ किस्से.


कहो न प्यार है (Kaho Naa Pyaar Hai) से ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली थी. ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan Debut Movie) की पहली फिल्म ही ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी और वो रातों-रात लाखों-करोड़ों लोगों के दिलों पर छा गए. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऋतिक रोशन की जब पहली फिल्म रिलीज हुई थी उन्हें उस दौरान 30 हजार शादी (Hrithik Roshan Wedding  Proposal) के प्रपोजल मिले थे. ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan Female Following) की आज भी तगड़ी फीमेल फैन फॉलोइंग देखने को मिलती है.


द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में ऋतिक रोशन से एक बार कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने पूछा था- अमीरों के बच्चे भी शरारती होते हैं क्या और उनकी पिटाई होती है क्या?






ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने इस सावल का जवाब देते हुए एक किस्सा सुनाया था- पता नहीं एक दिन कैसे मुझमें भूत आ गया. कुछ खाली बोतलें पड़ी थीं मेरे छत पर. बिल्डिंग के 13वें फ्लोर पर मैं रहा करता था. आगे बात करते हुए ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan Revelation) ने कहा कि, बोतलों को पहले मैंने देखा फिर नीचे देखा,  फिर सोचने लगा कि कैसे ये बोतलें नीचे गिरेंगी? कैसा लगेगा? ये जानना बेहद जरूरी है. फिर एक बोतल नीचे गिरा दी, वो नीचे ठा करके गिर गई बहुत मजा आया. इतना ज्यादा मुझे मजा आया कि मैं खाली बोतलों की ट्रे को साथ में ग्रिल पर ले आया. किस्सा सुनाते हुए ऋतिक (Hrithik) ने कहा कि एक के बाद एक कर मैं सारी बोतलें नीचें फेंकने लगा. 






लोगों को मैं देख रहा हूं, इतनी बात मुझे समझ में नहीं आ रही थी कि किसी को अगर चोट लग जाएगी तो क्या होगा. किस्मत की बात रही कि किसी को लगी नहीं. ऋतिक (Hrithik) ने कहा कि उसके बाद मेरे पापा आ गए. मैं बता नहीं सकता कि क्या हुआ उसके बाद. ऋतिक की बहन सुनैना (Hrithik Roshan Sister Sunaina Roshan) ने भी बताया था कि मम्मी पापा दोनों से ही वो बहुत पिटा करते थे. इसकी वजह से ये थी कि वो खाना नहीं खाया करते थे. ऋतिक ने इस बारे में कहा कि मेरे पिताजी परांठे, भुर्जी, भुर्जी में जैम..जैम में चीज सब डालकर बनाया करते थे. पापा बोलते थे-डुग्गु (Duggu) कम ऑन ब्रेकफास्ट. मेरा मुंह सड़ जाता था. 


ये भी पढ़ें:- Kishwer Merchant Son Corona : किश्वर मर्चेंट के चार महीने के बेटे को हुआ कोरोना, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी