बर्थडे स्पेशल: जॉन अब्राहम का पारसी नाम फरहान
नई दिल्ली: बॉलीवुड में अपनी लंबी कद काठी और डोले-शोले के लिए मशहूर जॉन अब्राहम शानदार अभिनेताओं में से हैं. उन्होंने 31 की उम्र में बॉलीवुड फिल्म 'जिस्म' के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके लिए उन्हें फिल्मफेयर में बेस्ट डेब्यू के लिए नामांकित भी किया गया.
इसके बाद वह बॉलीवुड फिल्म में अपना योगदान देते रहे हैं. भारतीय अभिनेता होने के साथ-साथ निर्माता और पूर्व मॉडल भी रह चुके हैं. कई विज्ञापनों और कंपनियों के लिए मॉडलिंग करने के बाद जॉन ने फिल्मों में शुरुआत की.
जॉन अब्राहम का जन्म केरल में 17 दिसंबर, 1972 को हुआ था. उनके पिता मलयाली थे और मां गुजराती. उन्होंने अपने जीवन का ज्यादातर वक्त अपनी मां के साथ ही बिताया है और वे काफी अच्छी गुजराती बोलते हैं. उनके पिता का नाम अब्राहम जॉन है, जो पेशे से आर्किटेक्ट हैं.
उनकी मां का नाम फिरोजा ईरानी है. जॉन का पारसी नाम फरहान है. उनके पिता के ईसाई होने के कारण बाद में उनका नाम जॉन रखा गया. उनकी एक बहन और एक छोटा भाई भी है. लेकिन बाद में जॉन को ही उन्होंने अपना असली नाम बना लिया.
उन्होंने मुंबई में बांबे स्कॉटिश से पढ़ाई की. इसके साथ उन्होंने जय हिंद कॉलेज से इकनॉमिक्स में स्नातक की डिग्री प्राप्त की. उन्होंने एमईटी कॉलेज से एमएमएस भी प्राप्त किया है.
'जिस्म' फिल्म की शूटिंग के दौरान जॉन ने अपनी को-एक्ट्रेस बिपाशा बसु को डेट करना शुरू किया. वे 2011 की शुरुआत तक रिलेशन में रहे. दोनों के रिलेशन के दौरान भारतीय मीडिया ने उन्हें बेहतरीन जोड़ा करार दिया. लेकिन जॉन, बिपाशा से पहले एक और बॉलीवुड अभिनेत्री रिया सेन को डेट कर चुके हैं. रिया के साथ जॉन का रिश्ता बहुत कम समय चला.
इसके बाद उन्होंने 1 जनवरी, 2014 में एनआरआई और इन्वेस्टमेंट बैंकर प्रिया रूंचाल से शादी की.
जॉन ने अपना मॉडलिंग करियर पंजाबी गायक जैजी बी के गाने 'सूरमा' के म्यूजिक वीडियो से शुरू किया. इसके बाद उन्होंने एक मीडिया फर्म टाइम एंड स्पेस मीडिया एंटरटनमेंट प्रोमोशंस लिमिटेड को ज्वाइन किया जो कि बाद में आर्थिक तंगी की वजह से बंद हो गया. उन्होंने एंटरप्राइजेज-नेक्सस के लिए मीडिया प्लानर के तौर पर भी काम किया.
उन्होंने जब फिल्म 'जिस्म' में काम किया तो इसके बाद वह अपनी भविष्यवाणी कराने एक ज्योतिषी के पास गए थे, जिसने उन्हें बॉलीवुड छोड़ने की सलाह दी और कहा की बॉलीवुड में आगे उनका कोई भविष्य नहीं है. लेकिन जॉन ने साबित कर दिया कि कर्म करने से ही सब हासिल होता है.
साल 1999 में उन्होंने ग्लैडरैग्स मैनहंट कांटेस्ट जीता और इसके बाद वे मैनहंट इंटरनेशनल के लिए फिलीपींस गए, जहां सेकेंड रनर-अप रहे थे. बाद में जॉन ने हांगकांग, लंदन और न्यूयार्क में मॉडलिंग की. इसके बाद वह कई विज्ञापनों में भी दिखाई दिए और मशहूर गायकों के म्यूजिक वीडियोज में भी दिखाई दिए, जिसमें पंकज उधास, हंस राज हंस और बाबुल सुप्रियो जैसे प्रसिद्ध गायक शामिल हैं. अपने अभिनय क्षमता को और निखारने के लिए उन्होंने किशोर नमित कपूर के स्कूल से एक्टिंग कोर्स पूरा किया.
अपने फिल्मी करियर में 'जिस्म' के बाद उन्होंने फिल्म 'काल' और कॉमेडी फिल्म 'गरम मसाला' में काम किया. दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार किया. फिर उन्होंने फिल्म 'वाटर' में काम किया, जिसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया. साल 2006 में बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म श्रेणी में यह फिल्म 79वें एकेडमी अवार्ड के लिए भी नामांकित हुई.
वह 'जिंदा', 'टैक्सी नं 9211', 'बाबुल' और 'काबुल एक्सप्रेस' में दिखाई दिए. इनमें से 'टैक्सी नं 9211' और 'काबुल एक्सप्रेस' सफल रहीं.
उनकी 2007 की पहली रिलीज निखिल अडवानी की 'सलाम-ए-इश्क : ए ट्रिब्यूट टू लव' थी. यह फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर तो कोई खास कमाल नहीं कर सकी, लेकिन फिल्म ने विदेशी मार्केट में अच्छी कमाई की. उसी साल उनकी दो और फिल्में नो स्मोकिंग और धन धना धन गोल भी रिलीज हुई.
साल 2008 में आई उनकी फिल्म 'दोस्ताना' हिट हुई. इसमें उनके साथ अभिषेक बच्चन और प्रियंका चोपड़ा भी थे. 2009 में आई उनकी फिल्म न्यूयार्क भी सफल रही और फिल्म को अच्छी प्रतिक्रिया मिली. इसके बाद उन्होंने वह 'आशाएं' और 'झूठा ही सही में' दिखाई दिए और दोनों ही फिल्में असफल रहीं.
कई विज्ञापनों और कंपनियों के लिए मॉडलिंग करने के बाद, अब्राहम ने 'जिस्म' (2003) से अपना फिल्मी सफर शुरू किया, जिसने उन्हें फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ नवागत पुरस्कार नामांकन दिलाया. इसके बाद उन्हें अपनी पहली व्यावसायिक सफलता धूम (2004) से मिली, उन्हें नकारात्मक भूमिका श्रेणी में दो फिल्मफेयर अवार्ड के लिए नामांकन मिला.
'धूम' और 'जिंदा' (2006) में बाद में वह एक बड़ी महत्वपूर्ण सफल फिल्म 'वाटर' (2005) में दिखाई दिए. साल 2007 में फिल्म 'बाबुल' के लिए उनका फिल्मफेयर नामांकन सर्वश्रेष्ठ सहायक की श्रेणी में हुआ. जॉन अब्राहम को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं!!!