तस्वीर में नजर आ रहा ये बच्चा पहचाना? बड़ा होने पर बना चॉकलेटी बॉय, पर एक गलती ने बर्बाद कर दिया था करियर
Happy Birthday Jugal Hansraj: कई ऐसे सितारे हैं जिन्हें शुरुआती समय में सफलता मिली लेकिन बाद में असफल रहे. जिसकी हम बात कर रहे उन्होंने 'मासूम', 'पापा कहते हैं' और 'मोहब्बतें' जैसी फिल्में की हैं.
Happy Birthday Jugal Hansraj: 80's की सुपरहिट फिल्मों में एक 'मासूम' तो आपने देखी होगी? उस फिल्म में जो नसीरुद्दीन शाह का बेटा बनता है वो दिखने में काफी क्यूट होता है. बड़े होने पर भी इस बच्चे ने कुछ फिल्में कीं और चॉकलेटी बॉय बना लेकिन बाद में इनका करियर फ्लॉप रहा. इस एक्टर का नाम जुगल हंसराज है जिन्होंने 'पापा कहते हैं' और 'मोहब्बतें' जैसी सुपरहिट फिल्में की हैं.
जुगल हंसराज ने ढेरों फिल्में कीं और अभी भी एक्टिव हैं. फिर भी उनकी वो लोकप्रियता नहीं रही जो हुआ करती थी. आज जुगल हंसराज अपना 52वां बर्थडे मना रहे हैं और इस मौके पर चलिए आपको उनके बारे में बताते हैं.
कौन हैं जुगल हंसराज?
26 जुलाई 1972 को मुंबई में जन्में जुगल हंसराज एक पंजाबी फैमिली से बिलॉन्ग करते हैं. इनके पिता प्रवीण हंसराज भारतीय क्रिकेटर रहे हैं लेकिन 28 जनवरी 2014 को उनका निधन हो गया था. जुगल हंसराज की मां का नाम केतन हंसराज है. जुगल हंसराज ने साल 2014 में ही जैस्मीन नाम की लड़की से शादी की थी जिनसे उन्हें एक बच्चा है. जुगल हंसराज ने बचपन में ही एक्टिंग करियर शुरू कर दिया था.
जुगल हंसराज की फिल्में
जुगल हंसराज की पहली फिल्म मासूम (1983) थी जिसमें वो नसीरुद्दीन शाह के 10 साल के बेटे बने थे. इसके अलावा जुगल हंसराज ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट 'कर्मा' (1986) और 'सल्तनत' (1986) जैसी फिल्में की. पढ़ाई पूरी करने के दौरान ही जुगल हंसराज ने मॉडलिंग करना शुरू कर दिया था.
View this post on Instagram
बतौर लीड एक्टर उन्होंने 'आ गले लग जा' (1994) से डेब्यू किया और ये फिल्म सफल रही. इसके बाद जुगल हंसराज की 'मोहब्बतें' (2000) आई जो सुपरहिट रही. जुगल हंसराज की फिल्मों में 'कभी खुशी कभी गम', 'सलाम नमस्ते', 'रोडसाइड रोमियो' और 'कहानी 2' जैसी फिल्में की हैं.
जुगल हंसराज का करियर क्यों हुआ बर्बाद?
हाल ही में जुगल हंसराज का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने बताया कि जब उनकी फिल्म 'आ गले लग जा' (1994) आई उसके बाद उन्होंने करीब 40 फिल्में साइन की. लेकिन ये उनकी गलती थीं क्योंकि उस समय उन्होंने कुछ अच्छी फिल्मों के ऑफर ठुकराए और बेकार फिल्में कीं जिनमें से कुछ फ्लॉप रहीं.
वहीं कई फिल्में बंद हो गईं और उन्होंने उन्होंने फल्मों से ब्रेक लिया. हालांकि, एक-दो साल के गैप में वो किसी-किसी फिल्म में नजर आ ही गए. पिछली बार जुगल हंसराज को फिल्म शिव शास्त्री बलबोआ (2022) में नजर आए थे.
यह भी पढ़ें: Diljit Dosanjh हर दिन रच रहे इतिहास, पहले तो कनाडा के पीएम पहुंचे थे हाथ मिलाने, अब ये बड़ा रैपर आ रहा साथ!