Kader Khan Birth Anniversary: 'सलमान खान (Salman Khan)' की फिल्म 'मुझसे शादी करोगी (Mujhse Shaadi Karogi)' में 'दुग्गल साहब' के शानदार रोल से दर्शकों को हंसाने वाले कादर खान का नाम फिल्म इंडस्ट्री में बहुत ही सम्मान के साथ लिया जाता है. वो एक बहुत ही बेहतरीन एक्टर (Actor) होने के साथ कमाल के स्क्रीन राइटर (Screen Writer) भी थे. कादर खान ने अपने फिल्मी सफर में एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुके हैं. आज उनकी जयंति (Birth Anniversary) के मौके पर आइए जानते हैं, कादर खान के बारे में कुछ दिलचस्प बातें.
फिल्मों से पहले
कादर खान के जन्म के वक्त उनकी फैमिली के आर्थिक हालात ज्यादा ठीक नहीं थे, लेकिन वो अपनी मां की बात को बहुत दिल से सुना करते थे. कादर खान की मां ने ही उन्हें ये सबक दिया कि छोटे मोटे काम से कुछ नहीं होगा, बड़ा आदमी बनने के लिए पढ़ना पड़ेगा. कादर खान ने अपनी मां की बात को मानते हुए, दिल लगाकर पढ़ाई कर इंजीनियरिंग पूरी की. अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद वो 'सिद्दकी कॉलेज' में 'प्रोफेसर' की नौकरी करने लगे.
फिल्मों में कदम
कादर खान को नाटक लिखने और एक्टिंग करने का बहुत शौक था. इसी शौक को पूरा करने की ख्वाहिश में उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में करियर बनाने का फैसला किया. कादर खान को बॉलीवुड में पहला ब्रेक दिलीप कुमार ने फिल्म 'दाग' में दिया था. इस फिल्म के बाद उन्होंने फिर कभी पीछे मुड़कर नही देखा.
फिल्मी करियर
कादर खान (Kader Khan) ने अपने फिल्मी सफर में 'खून पसीना (Khoon Pasina)', 'कुली नम्बर वन (Coolie No. 1)', 'हसीना मान जाएगी (Haseena Maan Jayegi)', 'राजा जी (Rajaji)' और 'जुदाई (Judaai)' जैसी बहुत सी शानदार फिल्मों में अपने अभिनय का कमाल दिखा चुके हैं. कादर खान को उनके आखिरी दिनों में 'अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)' फोन किया करते थे. आज ये शानदार कलाकार हमारे बीच नहीं है, लेकिन वो हमेशा अपनी फिल्मों के जरिए जिंदा रहेंगे.
'इमली' के दिल में बस गया है पिया रंगरेज़, क्या साहिल फूल को डेट कर रही हैं मेघा चक्रवर्ती?