Birthday Special: अहम मुद्दों पर फिल्में बनाने से बचते हैं Karan Johar, ग्लैमर से नहीं रहना चाहते दूर
Karan Johar Birthday: करण जौहर रोमांटिक और फीचर फिल्मों के मास्टर कहे जाते हैं. उनके डायरेक्शन में बनी ज्यादातर फिल्में ब्लॉकबस्टर रही हैं, लेकिन बहुत कम ही वो अहम मुद्दों पर फिल्में करते हैं.
![Birthday Special: अहम मुद्दों पर फिल्में बनाने से बचते हैं Karan Johar, ग्लैमर से नहीं रहना चाहते दूर happy birthday karan johar why filmmaker avoids making films on important issues not want to stay away from glamour Birthday Special: अहम मुद्दों पर फिल्में बनाने से बचते हैं Karan Johar, ग्लैमर से नहीं रहना चाहते दूर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/25/46a9bc61c70a2c1173da3ae88148736a1684987302973742_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Happy Birthday Karan Johar: करण जौहर 25 मई को अपना 51वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. हाल ही में करण फीचर फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' से डायरेक्टर को तौर पर कमबैक करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. धर्मा प्रोडक्शन के मालिक करण ने बॉलीवुड को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. उनकी फिल्में बेहतरीन सॉन्ग्स और म्यूजिक के लिए भी जानी जाती हैं. चाहे वो कभी खुशी कभी गम हो, कुछ कुछ होता है हो या माइ नेम इज खान या फिर कुछ साल पहले रिलीज हुई 'ए दिल है मुश्किल'. करण की फिल्मों के सॉन्ग सालों तक लोगों की जुबां पर होते हैं. हालांकि करण भी इस बात को स्वीकार कर चुके हैं कि उन्हें म्यूजिकल फिल्में बनाने में बेहद मजा आता है.
क्यों अहम मुद्दों पर फिल्में बनाने से बचते हैं करण?
करण जौहर ने 2012 में डिजिटल स्पाई को दिए इंटरव्यू में कहा था, 'मुझे संगीत बहुत पसंद है. मुझे गाना और डांस पसंद है. मुझे ग्लैमर पसंद है और मैं इसके लिए माफी नहीं मांगता. लोग मुझसे पूछते हैं, आप रियल मुद्दों पर फिल्म कब बनाएंगे? और मैंने माई नेम इज खान बनाई. मुझे सब कुछ करने में मजा आता है, लेकिन मेरे लिए सिनेमा पलायनवाद है और मुझे लगता है कि जब दर्शक मेरी फिल्में देखने आते हैं तो उन्हें उस दुनिया में जाने की जरूरत होती है.'
ग्लैमर से दूर नहीं रहना चाहते करण जौहर
इसी इंटरव्यू में करण ने कहा था, 'मैं ऐसा कुछ नहीं दिखाना चाहता जिसमें वो चमक और ग्लैमर न हो और मैं इसके बारे में झूठ नहीं बोल सकता. मैं बिल्कुल भी गंभीर नहीं होना चाहता. मैं मजेदार और शानदार बनना चाहता हूं.'
करण जौहर करने जा रहे हैं डेब्यू
करण जौहर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' से डायरेक्टर के तौर पर कमबैक करने जा रहे हैं. इस फिल्म में रणबीर सिंह और आलिया भट्ट लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे. वहीं ये फिल्म 28 जुलाई से बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी.
यह भी पढ़ें: Hina Khan in G20 2023: रामचरण के बाद G20 समिट में शामिल हुई कश्मीर में पली बढ़ी हिना खान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)