Birthday Special Kumar Sanu: किसने दिया था कुमार सानू को पहला मौका? फिर इस फिल्म ने चमका दी रातों-रात किस्मत
Happy Birthday Kumar Sanu: 90's में ज्यादातर रोमांटिक गाने कुमार सानू गाते थे जिनके सभी दीवाने रहे हैं. आज भी उनकी आवाज में वही मिठास है लेकिन क्या आप जानते हैं उनके करियर की शुरुआत कैसे हुई थी?
Happy Birthday Kumar Sanu: 80's और 90's में कई मेल सिंगर्स आए लेकिन कुमार सानू जैसा कोई नहीं. उस दौर के मोस्टली रोमांटिक गाने कुमार सानू ही गाते थे. कुमार सानू ने हिंदी सिनेमा के लिए सैकड़ों गाने गाए हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुमार सानू ने सिंगिंग करियर की शुरुआत हिंदी सिनेमा से नहीं की थी?
जी हां, कुमार सानू शुरुआती दिनों में बंगाली फिल्मों के लिए गाते थे लेकिन हिंदी सिनेमा में उन्हें एक दिग्गज ने पहचान कराई. 1990 में वो फिल्म आई थी जिसमें कुमार सानू ने लगभग सभी गाने गाए और सभी सुपर-डुपर हिट हो गए थे. चलिए आपको कुमार सानू से शुरुआती संघर्ष के कुछ किस्से बताते हैं.
View this post on Instagram
कुमार सानू का फैमिली बैकग्राउंड
23 सितंबर 1957 को कोलकाता में केदारनाथ भट्टाचार्य का जन्म हुआ. इनके पिता पशुपति भट्टाचार्य भी गायक और कंपोजर थे. फिल्मी दुनिया में आने के बाद केदारनाथ का नाम कुमार सानू रखा गया. कुमार सानू ने 1980 में रिता नाम की लड़की से शादी की जिनसे इन्हें जिको, जस्सी और जान नाम के तीन बच्चे हुए. 1994 में उनका तलाक हो गया और बाद में कुमार सानू ने सलोनी से शादी की जिनसे इन्हें दो बेटियां हैं.
कुमार सानू को पहला मौका किसने दिया?
1983 में कुमार सानू ने अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत की बंगाली गानों से की. 1986 में उन्होंने एक बांग्लादेशी फिल्म तीन कन्या में गाने गाए. बॉलीवुड में इनके गानों वाली पहली फिल्म हीरो हीरालाल (1988) थी. 1989 में गजल सम्राट जगजीत सिंह ने कल्याणजी से कुमार सानू की मुलाकात कराई. कल्याणजी ने ही सानू भट्टाचार्य को कुमार सानू नाम रखने का सजेशन दिया था क्योंकि उनके आदर्श किशोर कुमार थे.
View this post on Instagram
कल्याण-आनंदजी के कंपोजिशन में उन्हें फिल्म जादुगर (1989) गाने का मौका मिला था. कुमार सानू ने उसी दौर में गुलशन कुमार से मुलाकात की और किस्मत से उन्हें 'आशिकी' के गानों की जिम्मेदारी दी गई. 1990 में फिल्म आशिकी रिलीज हुई जिसके गानों ने पूरे भारत में तहलका मचा दिया था और आज भी उन गानों को मोस्ट रोमांटिक गानों की प्लेलिस्ट में रखा जाता है.
कुमार सानू के हिंदी सुपरहिट गाने
कुमार सानू ने 'दिल है कि मानता नहीं', 'साजन', 'साथी', 'फूल और कांटे', 'सड़क', 'दीवाना', 'सपने साजन के', 'दामिनी', 'हम हैं राही प्यार के', 'दिलवाले', 'साजन का घर', 'आतिश', 'बरसात', 'अग्नि साक्षी', 'सिर्फ तुम', 'धड़कन', 'ये दिल आशिकाना' जैसी फिल्मों के लिए बैक टू बैक सैकड़ों सुपरहिट गाने जाए. 1991 से लेकर 2005 तक कुमार सानू ने 293 गाने गाए और सभी हिट रहे. कुमार सानू ने अब अब तक 21000 ट्रैक्स रिकॉर्ड कर लिए हैं. जिसमें बंगाली, हिंदी, मराठी और कुछ दूसरी भाषाएं भी शामिल हैं.