Happy Birthday Kunal Ganjawala: साल 2004 में आई फिल्म मर्डर में इमरान हाशमी और मल्लिका शेरावत को तो सभी ने नोटिस किया लेकिन शायद एक गायक को भूल गए. वो गायक जिन्होंने 'भीगे होंठ तेरे' जैसा सुपरहिट गाना दिया और पहले ही गाने ने उन्हें स्टार बना दिया. उस सिंगर का नाम कुणाल गांजावाला है, जो काफी समय से इंडस्ट्री से दूर हैं लेकिन एक जगह है जहां वो एक्टिव हैं और फैंस से जुड़े हैं. 


फिल्मों में अलग अंदाज में गाने को प्रेजेंट करने वाले कुणाल गांजावाला काफी समय से फिल्मों में गाने नहीं गाए हैं. अब फैंस जानना चाहते हैं कि आखिर वो कहां हैं. तो आज उनके 52वें बर्थडे के मौके पर चलिए आपको बताते हैं कि कुणाल गांजावाला कौन हैं, उन्हें पहला ब्रेक कैसे मिला, उन्होंने कौन-कौन से गाने गाए हैं?






कुणाल गांजालावाला कौन हैं?


14 अप्रैल 1972 को कुणाल गांजावाला का जन्म पुणे में हुआ था. उन्होंने प्लेबैक सिंगर के तौर पर हिंदी और कन्नड़ फिल्मों में गाने गाए हैं. कुणाल गांजावाला ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि फिल्मों में गाने से पहले वो जिंगल गाया करते थे. एक जिंगल के बदले उन्हें 1500 रुपये मिल जाते थे. एक्टर की कमाई कुछ ऐसे चल रही थी लेकिन एक समय आया जब उनके हाथ 'मर्डर' का गाना लगा.


कुणाल गांजावाला के रैगिंग ने बदली किस्मत


कुणाल गांजावाला ने एक इंटरव्यू में बताया था कि कॉलेज के समय उनके मन में सिंगर बनने की बात भी नहीं थी. ना उन्होंने कभी म्यूजिक सीखा और ना उनके फैमिली से कोई सिंगिंग में दिलचस्पी रखता था. मुंबई के एलिफिस्टेन कॉलेज में जब कुणाल गांजावाला फर्स्ट ईयर में एडमिशन लिए तो एक दिन उनका पाला सीनियर्स से पड़ा. उन्होंने कुणाल से गाना गाने को कहा और उन्होंने बार-बार मना किया.


लेकिन सीनियर्स ने उनसे जबरदस्ती गाने के लिए कहा तो कुणाल ने 'नजर के सामने' और 'एक दिन बिक जाएगा' गाने गाए. इन गानों को सुनकर सीनयर्स काफी इंप्रेस हुए और उन्हें कॉलेज फेस्टिवल में गाने को कहा. जब उन्होंने गाया तो लोगों ने तारीफ की और तब से उनकी दिलचस्पी गाने की तरफ बढ़ी. उनके गाने को किसी ने सुना और महेश भट्ट को उनका नाम रिकमेंड किया. महेश भट्ट ने उन्हें 'भीगे होंठ तेरे' गाने को कहा और वो कितना हिट हुआ ये किसी से छिपा नहीं है.






कुणाल गांजालावाला के सुपरहिट गाने


कुणाल गांजावाला ने कई सुपरहिट गाने गाए हैं. उनमें से 'दुपट्टा तेरा', 'दिल ना दिया', 'मौला मौला', 'झलक दिखला जा', 'पहले से अब ना दिन हैं', 'तुमसे यूं मिलेंगे' जैसे कई सुपरहिट गाने गाए हैं. कुणाल गांजावाला ने हिंदी और कन्नड़ भाषाओं में हजारों गाने गाए हैं. कुणाल अब फिल्मों में गाने नहीं गाते हैं जिसकी भी एक वजह है.


दरअसल, साल 2020 में कुणाल गांजावाला ने रिकॉर्ड्स लेबल पर मनमानी करने और सिंगर्स का करियर तबाह करने का आरोप लगाया. उन्होंने उस समय कहा था कि रिकॉर्ड्स लेबल सिंगर्स की पेमेंट महीनों तक नहीं आती है. इसके बाद से उन्हें फिल्मों में तो काम नहीं मिला लेकिन उन्होंने यूट्यूब चैनल खोला, कॉन्सर्ट करते हैं और उनका अपना बिजनेस भी चलता है.


कुणाल गांजालावाला की फैमिली


साल 2005 में कुणाल गांजावाला ने अपनी फेलो सिंगर गायत्री अय्यर से शादी की थी. इन्होंने स्टार वन चैनल के अंताक्षरी में साथ में गाया और यहां से उनकी दोस्ती हो गई. कुणाल गांजावाला श्री सत्य साईं बाबा के बहुत बड़े भक्त हैं.


यह भी पढ़ें: काजल अग्रवाल ने शेयर किया अपने लाइफ का ये मंत्रा, फैंस से कहा 'एक समय में एक ही काम करें'