Happy Birthday Lata Mangeshkar: मेरी आवाज़ ही पहचान है: लता मंगेशकर के इन आईकॉनिक गानों ने बनाया उन्हें देश की 'सुर कोकिला'
स्वर सम्राज्ञी लता मंगेशकर का जन्मदिन हैं. इस मौके पर सुनिए हिन्दी फिल्मों के उनके सुपर हिट गाने जो आपके दिल को देंगे सुकून
भारत की स्वर कोकिला, भारत रत्न गायिका लता मंगेशकर हिन्दी सिनेमा का एक ऐसा नाम है जहां तक पहुंचना हर किसी के बस की बात नहीं. शायद ही कोई ऐसा हो जिसने उनके गाने नहीं सुने होंगे. लता मंगेशकर 50 हजार से ज्यादा गाने गा चुकी हैं. ऐसे में उनके टॉप 10 गाने चुनना बेहद मुश्किल हैं. लेकिन फिर भी हमने कोशिश की हैं आप तक उनके कुछ सुपरहिट गाने लाने जो आज भी दिल को सुकून देते हैं.
1- फिल्म 'वो कौन थी' लग जा गले...
फिल्म वो कौन थी के गाने लग जा गले...एक ऐसा गाना है जिसकी धुन में हर कोई खो जाता है. दिल की तमन्नाओं को बयां करता हुआ ये गाना हर किसी को पसंद आता है.
2- फिल्म 'प्रेम पुजारी' गाना 'रंगीला रे..'
लता मंगेशकर की आवाज के जादू से सजे इस गाने में देवानंद और वहीदा रहमान दिखाई दिए थे.
3- फिल्म 'आंधी', गाना. 'तेरे बिना जिन्दगी से कोई शिकवा..'
जिन्दगी की अधूरी कहानी को सुनाते लता मंगेशकर और किशोर कुमार की आवाज से सजा है गाना एक नजर इस पर भी.
4- फिल्म 'दिल अपना और प्रीत पराई', गाना 'अजीब दास्तां है ये...'
इस गाने में अपने अधूरे प्यार को खोने का दर्द ट्रेजेडी क्वीन एक्ट्रेस मीना कुमारी बखूबी उतार दिया था.
5- फिल्म 'दो बदन', गाना 'लो आ गई उनकी याद...'
6- फिल्म 'मेरा साया', गाना 'तू जहां जहां चलेगा मेरा साया...'
8- फिल्म- 'महबूब की मेहंदी', गाना 'जाने क्यों लोग मोहब्बत किया करते हैं...'
9- फिल्म 'आशा', गाना 'शीशा हो या दिल हो...'
10- फिल्म 'सत्यम शिवम सुंदरम', गाना 'सत्यम शिवम सुंदरम...'
ये भी पढ़ें-