Happy Birthday Mallika Sherawat: बॉलीवुड में अपने हॉट अंदाज से दर्शकों के बीच एक अलग पहचान बनाने वाली मलिका शेरावत का नाम अपने वक्त की काफी बोल्ड अदाकाराओं में लिया जाता है. अब मलिका फिल्मों (Films) से दूर हो चुकी हैं. फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) की ये बेहतरीन अदाकारा (Actress) अपना 46वां जन्मदिन (Birthday) एंजाय कर रही है.


मलिका शेरावत के फैंस को शायद ही ये बात पता हो कि उनके पिता उन्हें एक्ट्रेस के रूप में नहीं देखना चाहते थे. आइए जानते हैं कि मलिका के पिता उन्हें किस रूप में देखना चाहते थे.


किस रूप में देखना चाहते थे मलिका के पिता


मलिका शेरावत पढ़ाई में काफी बेहतर छात्रा रह चुकी हैं. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्दयालय (Delhi University) के मिरांडा हाउस कॉलेज (Miranda House College) से फिलॉस्फी की डिग्री हासिल की थी. इसी के चलते मलिका के पिता की ये ख्वाहिश थी कि उनकी बेटी पढ़ लिख कर आइएस (IAS) अफसर बने. शेरावत की किस्मत को तो कुछ और ही मंजूर था, वो आइएस अफसर की जगह पर मशहूर फिल्म एक्ट्रेस बनी.


फिल्मों से रहती है दूर


अब मलिका शेरावत फिल्मों से दूर हो चुकी हैं, लेकिन वो इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह आए दिन अपने फैंस के लिए नए-नए फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. उनके इंस्टाग्राम पर दो (2) मिलियन फॉलोवर्स हैं.


फिल्मी करियर


मलिका शेरावत (Mallika Sherawat) ने अपने फिल्मी करियर में 'मर्डर (Murder)', 'डर्टी पॉलिटिक्स (Dirty Politics)', 'हिस (Hisss)', 'द मिथ (The Myth)', 'ख्वाहिश (Khwahish)' और 'वेलकम (Welcome)' जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग और हुस्न के जलवे दिखा चुकी हैं. बात उनकी पर्सनल लाइफ की करें तो मलिका शेरावत ने करण सिंह गिल (Karan Singh Gill) के साथ सात फेरे लिए थे. हालांकि दोनों की शादी एक साल के अंदर ही टूट गई. फिलहाल अब मलिका शेरावत अपनी लाइफ में बहुत खुश हैं.


दीवानगी की हद! 'बाहुबली' के बर्थडे पर फैंस ने फोड़े पटाखे, थिएटर में लगी आग