90's की वो एक्ट्रेस जिसने कई बड़े एक्टर्स के साथ किया रोमांस, फिर अचानक हुईं लापता, करियर खुद किया था खत्म! जानें कौन हैं वो
Mamta Kulkarni Struggle Story: बॉलीवुड में ऐसे कई सेलेब्स हैं जो एक दौर में फेमस हुए लेकिन फिर गायब हो गए. उनके इंडस्ट्री छोड़ने की वजह काफी हैरान करने वाली है, उनमें से एक ममता कुलकर्णी भी हैं.
Happy Birthday Mamta Kulkarni: स्टारडम मिलना बड़ी बात नहीं, अगर कुछ बड़ा है तो उस स्टारडम को मेनटेन करना जो हर कोई नहीं कर पाता. जब से फिल्म इंडस्ट्री बनी है किसी का स्टारडम हमेशा के लिए नहीं रहा लेकिन जो उसे मेनटेन कर जाता है वो लंबे समय तक इंडस्ट्री में टिक जाता है. 90's में ऐसे कई कलाकार आए और गए जो एक समय के लिए लोकप्रिय तो हुए लेकिन किसी ना किसी वजह से उस स्टारडम से हाथ धो बैठे. उनमें से एक ममता कुलकर्णी भी हैं जो उस दौर की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक थी.
ममता कुलकर्णी इस साल अपना 51वां बर्थडे मना रही हैं. उम्र के इस पड़ाव पर उन्होंने योगिनी बनने का फैसला लिया, हालांकि उनकी पूरी तरह से कोई खोज-खबर नहीं है. ममता 90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस थीं लेकिन उनका फिल्मी करियर ऊंचाईयों पर जाने के बाद क्यों खत्म हुआ, इसका जिम्मेदार कौन था, चलिए आपको डिटेल्स देते हैं.
ममता कुलकर्णी का फैमिली बैकग्राउंड
20 अप्रैल 1972 को मुंबई में ममता कुलकर्णी का जन्म मराठी ब्राह्मण परिवार में हुआ. ममता एक मिडिल क्लास फैमिली को बिलॉन्ग करती थीं. ममता की मां भगवान में विश्वास रखने वाली और पूजा-पाठ करने वाली थीं और ममता ने भी ये सब उनसे ही सीखा. ऐसा ममता ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी आस्था भगवान में बहुत है.
ममता ने मुंबई से सेंट जोसेफ कॉन्वेंट इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की. ममता ने अपने शुरुआती इंटरव्यू में बताया था कि उनकी मां चाहती थीं कि वो एवरेज लड़की ना बनकर कुछ अलग काम करें, वरना ममता कभी भी एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं.
ममता कुलकर्णी की पहली और आखिरी फिल्म
ममता कुलकर्णी आउटसाइडर थीं इसलिए उन्हें काफी मशक्कत तो करनी पड़ी. कई ऑडिशन में रिजेक्शन मिला और काफी धक्के भी खाने पड़े. बाद में ममता को पहली तमिल फिल्म नन बर्गल मिली जो साल 1991 में रिलीज हुई. ये फिल्म हिट हुई और उनकी खूबसूरती के चर्चे बढ़ने लगे.
बताया जाता है कि उस समय ममता को लोगों ने इतना पसंद किया कि उनका टैटू तक हाथ में बनवाने लगे थे. इसी के बाद ममता को मेहुल कुमार ने अपनी हिंदी फिल्म तिरंगा में ममता को कास्ट किया. साल 1993 में रिलीज हुई ये फिल्म राज कुमार और नाना पाटेकर की थी लेकिन ममता कुलकर्णी भी इसमें अहम किरदारों में एक थीं.
ममता को हिंदी फिल्मों में पहचान फिल्म आशिक आवारा (1993) से मिली जिसमें उनके अपोजिट सैफ अली खान थे. इस फिल्म के लिए ममता को फिल्मफेयर लक्स न्यू फेस का अवॉर्ड भी मिला था. इसके बाद ममता कुलकर्णी ने 'करण अर्जुन', 'नसीब', 'सबसे बड़ा खिलाड़ी', 'क्रांतिवीर', 'आंदोलन', 'छुपा रुस्तम', 'घातक', 'वक्त हमारा है', 'बाजी', जैसी लगभग 50 फिल्मों में काम किया.
ममता ने बॉलीवुड में अपनी आखिरी सफल फिल्म 'छुपा रुस्तम' (2001) की और आखिरी फिल्म कभी तुम कभी हम (2002) की. इसके बाद ममता कभी बॉलीवुड फिल्मों में नजर नहीं आईं. ममता ने हिंदी सिनेमा के अलावा तमिल, बंगाली, मराठी फिल्म इंडस्ट्री में काम किया.
फिल्मी सफल से ममता कुलकर्णी का दुबई कनेक्शन
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्में ना मिलने के कारण ममता कुलकर्णी दुबई चली गईं जहां वो स्टेज शोज करने लगी थीं. इस दौरान उनकी मुलाकात विक्की गोस्वामी से हुई. विक्की भारतीय थे लेकिन दुबई में उनका एक होटल चलता था. बताया जाता है कि विक्की के कई बिजनेस थे जिसमें से होटल उनका फ्रंट लीगल बिजनेस था. कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि विक्की का असली बिजनेस स्मगलिंग का था.
ममता और विक्की की अच्छी दोस्ती हो गई और दोनों लिव इन में रहने लगे. ये भी खबर है कि विक्की ड्रग डीलिंग में पकड़ा गया लेकिन ममता को पूछताछ करके छोड़ दिया गया. बताया जाता है कि विक्की के जेल जाने के बाद उसका सारा बिजनेस ममता ने संभाला और काफी कोशिशों के 8 सालों के बाद उन्हें जेल से निकलवा लिया. कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया कि साल 2013 में दोनों ने शादी कर ली थी.
साल 2016 में ममता फिर चर्चा में आईं और मुंबई क्राइम ब्रांच ने विक्की के साथ ममता को भी दोषी बताया. मुंबई में ममता के दो घर और बैंक अकाउंट थे जिन्हें सीज कर दिए गए. इन सभी खबरों के बाद ममता पूरी तरह से गायब हो गई थीं, बस बीच-बीच में कुछ फुटेज आईं जिसमें वो कभी केन्या में तो कभी किसी मठ में पूजा करती दिखीं.
ममता कुलकर्णी ने कैसे किया करियर बर्बाद?
90's में ममता कुलकर्णी का करियर अच्छा शुरू हुआ था लेकिन उन्होंने खुद से ही चीजों को खराब कर लिया. साल 1994 में ममता को लेकर पहला विवाद सामने आया जब उन्होंने टॉपलेस फोटोशूट कराया जिसके लिए उनके खिलाफ FIR दर्ज हुआ और उन्हें 15 हजार रुपये का जुर्माना देना पड़ा था. उस फोटोशूट से ममता काफी सुर्खियों में आईं.
इसके बाद साल 1997 में राजकुमार संतोषी ने ममता को फिल्म चाइना गेट ऑफर की लेकिन बाद में उन्हें फिल्म से हटा दिया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन दिनों दाउद इब्राहिम के करीबी छोटा राजन का बोलबाला बॉलीवुड पर था. उसके कहने पर ममता को फिर से फिल्म में ले लिया गया. बाद में ममता ने आरोप लगाया कि उनके बहुत से सीन फिल्म से काटे गए.
इसके बाद राजकुमार संतोषी के साथ उनकी अनबन हो गई. इस इंसिडेंट के बाद बॉलीवुड में ज्यादातर लोगों ने ममता से किनारा कर लिया और कुछ लोग ही उन्हें फिल्में देते थे. धीरे-धीरे ममता को फिल्में मिलना बंद हो गई और उनका विवाद अलग-अलग तरह से बढ़ने लगा. बाद में उनका कनेक्शन अंडरवर्ल्ड से बताया गया जिसकी सफाई ममता ने कभी नहीं दी और वो इंडस्ट्री से ही दूर हो गईं.
कुछ साल पहले ममता का एक वीडियो सामने आया था जिसमें उन्होंने बताया कि अब उनका किसी से कोई कनेक्शन नहीं है. वो साध्वी का जीवन जी रही हैं और अपना बाकी का जीवन भक्ति में बिताना चाहती हैं, लेकिन वो वीडियो कहां से था इसका पता फिलहाल नहीं है.
यह भी पढ़ें: आरती सिंह इस दिन लेगीं बॉयफ्रेंड दीपक चौहान संग सात फेरे, मंदिर में रचाएंगी शादी