तस्वीर में नजर आ रही ये बच्ची रह चुकी है टॉप टीवी एक्ट्रेस, शाहरुख खान के साथ भी किया है रोमांस, जानें कौन है ये
Happy Birthday Mandira Bedi: 90's में एक ऐसी एक्ट्रेस ने एंट्री ली थी जिन्होंने कभी सफल फिल्मों में काम किया. इसके बाद टीवी सीरियल में नजर आईं और अब कमेंटेटर के तौर पर नजर आती हैं.

Happy Birthday Mandira Bedi: फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसी टैलेंटेड एक्ट्रेसेस हैं जो मल्टी टैलेंटेड हैं. ऐसी ही एक एक्ट्रेस हैं जो फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. टीवी सीरियल में भी नजर आई हैं और कुछ शोज भी होस्ट किए हैं. क्रिकेट में कमेंटेटर बनकर नजर आईं और फैशन डिजाइनर के तौर पर भी काम करती हैं. हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं उनका नाम मंदिरा बेदी है जो काफी सालों से इंडस्ट्री का हिस्सा हैं.
मंदिरा बेदी ने शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर की है. स्मृति ईरानी और रॉनित रॉय के साथ स्क्रीन शेयर की है. दूरदर्शन पर एक सुपरहिट शो भी दे चुकी हैं. इस साल मंदिरा बेदी अपना 52वां बर्थडे मना रही हैं और इस मौके पर चलिए आपको उनसे जुड़ी कुछ खास बातें बताते हैं.
मंदिरा बेदी का फैमिली बैकग्राउंड
15 अप्रैल 1972 को कोलकाता में मंदिरा बेदी का जन्म हुआ जिनके माता-पिता वरिंदर सिंह और गीता बेदी हैं. मंदिरा मार्शल ऑफ द इंडियन एयर फोर्स अर्जन सिंह की वाइफ तेजी सिंह की रिश्तेदार हैं. मंदिरा के एक बड़े भाई भी हैं जो बैंक इनवेस्टर हैं.
View this post on Instagram
मंदिरा की स्कूलिंग मुंबई के कैथरडल एंड जॉन कैनन स्कूल में हुई. वहीं मंदिरा ने अपना ग्रेजुएशन मुंबई के सेंट जेवियर कॉलेज से किया और सोफिया पॉलिटेक्निक से पोस्ट ग्रेजुएशन किया. मंदिरा बेदी ने फैशन डिजाइनर का कोर्स भी किया है.
मंदिरा बेदी के पति और बच्चे
साल 1999 में मंदिरा बेदी ने राज कौशल से शादी की थी और साल 2011 में इस कपल ने अपने पहले बच्चे की अनाउंसमेंट की. मंदिरा और राज को एक बेटा हुआ जिसका नाम विर है. साल 2013 में मंदिरा बेदी और उनके पति ने एक 4 साल की बच्ची को गोद लिया था जिसका नाम तारा बेदी कौशल है. साल 2021 में राज कौशल का निधन हार्ट अटैक आने के कारण हो गया था. अब मंदिरा अपने बच्चों की परवरिश अकेले कर रही हैं.
मंदिरा बेदी को कैसे मिला पहला ब्रेक?
कॉलेज के समय ही एक ऑडिशन में मंदिरा बेदी को दूरदर्शन का एक शो मिल गया. 1994 में दूरदर्शन पर मंदिरा बेदी पहली बार मंदिरा बेदी 'शांति' में नजर आईं. इसमें उनके अभिनय को खूब पसंद किया गया.
View this post on Instagram
इसके अगले ही साल उन्हें यश चोपड़ा की फिल्म डीडीएलजे मिली और यहां से इनकी किस्मत काफी बदल गई. साल 2003 में सोनी के साथ इन्होंने स्पोर्ट्स में अपना करियर शुरू किया. मंदिरा पहली महिला स्पोर्ट्स कमेंटेटर हैं. इन्होंने बतौर एक्ट्रेस, एंकर, होस्ट काम किया और साथ ही वो अपनी फैमिली और फिटनेस को भी संभालती हैं.
मंदिरा बेदी के टीवी सीरियल और फिल्में
मंदिरा बेदी ने ना सिर्फ हिंदी बल्कि साउथ की कुछ फिल्मों में भी काम किया है. साल 1995 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे में मंदिरा बेदी ने शाहरुख खान और काजोल के साथ काम किया है.
इसके अलावा मंदिरा ने 'साहो', 'रोमांटिक', 'घर जमाई', 'शादी के लड्डू', 'द ताशकंत फाइल्स' और 'इत्तेफाक' जैसी फिल्में की हैं. मंदिरा बेदी ने एकता कपूर के सुपरहिट शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में अहम रोल कई सालों तक निभाया. इसके अलावा मंदिरा ने 'औरत', 'कबूल है 2.o', 'रोमिल एंड जुगल' जैसे शोज किए.
यह भी पढ़ें: मनीषा रानी जल्द करेंगी बॉलीवुड में एंट्री? विवेक अग्निहोत्री के संग नजर आईं एक्ट्रेस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

