Mani Ratnam Birthday: कभी 'गुरु' से रूबरू तो कभी कराया 'रावण' से सामना, क्या आपने देखीं मणिरत्नम की ये फिल्में?
Mani Ratnam: वह फिल्में 'दिल से' बनाते हैं और 'युवा' के मन को बेहद करीब से छू लेते हैं. दरअसल, बात हो रही है मणिरत्नम की, जो अब किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं...
Mani Ratnam Unknown Facts: तमिल में फिल्में बनाना उनसे बेहतर कोई नहीं जानता, जो हिंदी में डब होने के बाद जमकर धूम मचाती हैं... आलम यह है कि वह अपने करियर में तमाम शानदार फिल्में बना चुके हैं. यही वजह है कि उनकी एक फिल्म को 40 अवॉर्ड्स मिल चुके हैं. दरअसल, हम आपको मणिरत्नम के बारे में बता रहे हैं, जिनका आज जन्मदिन है. बता दें कि 2 जून 1956 के दिन मदुरई में जन्मे मणिरत्नम पद्मश्री से भी सम्मानित हो चुके हैं. हम आपको उनकी 10 सबसे बेहतरीन फिल्मों से रूबरू करा रहे हैं...
पोन्नियिन सेल्वन
चोल वंश के इतिहास पर आधारित पोन्नियिन सेल्वन के दोनों पार्ट रिलीज हो चुके हैं. मणिरत्नम ने इस फिल्म की कहानी कल्कि कृष्णमूर्ति के उपन्यास 'पोननियन सेल्वन' से ली है, जो 1955 में प्रकाशित हुआ था. ऐश्वर्या राय बच्चन, चिनॉय विक्रम, कार्ति, जयम रवि, तृषा, शोभिता धूलिपाला, ऐश्वर्य लक्ष्मी, शरत कुमार और प्रकाश राज जैसे सितारों से सजी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बना चुकी है.
रोजा
साल 1995 में रिलीज हुई यह फिल्म मणिरत्नम की बेहतरीन फिल्मों में से एक है. कहानी के साथ-साथ इस फिल्म के गाने भी हर किसी की जुबां पर छा गए थे. इस फिल्म में एक ऐसी लड़की की कहानी दिखाई गई थी, जो अपने पति को बचाने के लिए आतंकियों से टकरा जाती है.
बॉम्बे
इस फिल्म में मुंबई दंगों को बखूबी दिखाया गया था. हिंदी, तेलुगू और मलयालम तीन भाषाओं में रिलीज हुई इस फिल्म ने दो नेशनल अवॉर्ड जीते थे. मणिरत्नम निर्देशित इस फिल्म में अरविंद स्वामी और मनीषा कोइराला ने अहम भूमिकाएं निभाई थीं.
दिल से
साल 1998 में रिलीज हुई इस फिल्म में शाहरुख खान, प्रीति जिंटा और मनीषा कोइराला ने अहम भूमिका निभाई थी. मणिरत्नम की यह फिल्म फैंस के दिल को छू गई थी. बता दें कि इसी फिल्म से एआर रहमान ने डेब्यू किया था.
गुरु
साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म गुरु में ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने अहम भूमिका निभाई थी. इस फिल्म में एक लड़के को दिखाया गया था, जो जो छोटे से गांव से निकलकर बड़ा कारोबारी बनता है. दावा किया जाता है कि यह फिल्म धीरूभाई अंबानी की जिंदगी पर आधारित थी.
कन्नाथिल मुथामित्तल
आर माधवन अभिनीत 'कन्नाथिल मुथामित्तल' में एक छोटी लड़की की कहानी दिखाई गई, जिसे गोद लिया गया था. बाद में वह बच्ची अपनी असली मां की खोज में निकल पड़ती है. इस फिल्म ने कुल 40 पुरस्कार जीते थे. तमिल भाषा में बनी इस फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म, सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशन, सर्वश्रेष्ठ ऑडियोग्राफी और सर्वश्रेष्ठ संपादन सहित छह राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार अपने नाम किए थे.
गीतांजलि
तेलुगू सुपरस्टार नागार्जुन जैसे दिग्गज सितारों से सजी 'गीतांजलि' मणिरत्नम द्वारा निर्देशित एकमात्र तेलुगू फिल्म है. साल 1989 के दौरान बनी इस रोमांटिक फिल्म में नागार्जुन के साथ गिरिजा शेट्टर नजर आई थीं. इस फिल्म का हिंदी रीमेक भी बनाया गया, जिसका नाम 'याद रखेगी दुनिया' रखा गया था.
थलपति
यह फिल्म अंडरवर्ल्ड पर आधारित तमिल फिल्म थी, जिसमें साउथ सुपरस्टार रजनीकांत, मम्मूटी, जयशंकर और अमरीश पुरी आदि सितारों ने अहम भूमिकाएं निभाई थीं. दुर्योधन और कर्ण की दोस्ती पर आधारित इस फिल्म को काफी पसंद किया गया.
रावण
साल 2010 में मणिरत्नम ने फिल्म 'रावण' बनाई थी, जिसमें विक्रम, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय मुख्य भूमिका में थे. गोविंदा, निखिल द्विवेदी, तेजस्विनी कोल्हापुरे और प्रियामणि ने फिल्म में सहायक की भूमिका निभाई थी.
युवा
पॉलिटिकल थ्रिलर ड्रामा पर आधारित फिल्म ‘युवा' साल 2004 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अभिषेक बच्चन, अजय देवगन, विवेक ओबरॉय, रानी मुखर्जी, करीना कपूर, ईशा देओल, ओम पुरी, सोनू सूद ने अहम भूमिकाएं निभाई थीं.