Happy Birthday Naseeruddin Shah: आज यानी 20 जुलाई को अपना 73वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे नसीरुद्दीन शाह ने इस मुकाम को हासिल करने के लिए बड़े पापड़ बेले हैं. उन्होंने 16 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत फिल्म निशांत से की थी. जिसके बाद अगले कुछ दशकों में उन्होंने जाने भी दो यारों, कभी हां कभी ना, मासूम जैसी कई क्लासिक फिल्में बनाईं. साधारण से दिखने वाले नसीरुद्दीन शाह ने अपने काम के दम पर इस मुकाम को हासिल किया है. उनकी पहली सैलरी पर बात करते हुए एक्टर ने बताया था कि शुरुआती दिनों में उनका स्ट्रगल कितना परेशानी भरा था.
पहली फिल्म के लिए मिले थे 7.50 रुपये
नसीरुद्दीन शाह ने 2012 में रैडिफ को दिए इंटरव्यू में बताया था, 'जब मैं 16 साल का था तो मोहन कुमार द्वारा निर्मित अमन में मुझे एक सीन करने का मौका मिला था. इसमें मुझे आखिरी सीन में मुझे एक अंतिम संस्कार का हिस्सा बनना था. जहां मैं राजेंद्र कुमार के ठीक पीछे खड़ा था. इस दौरान मुझे काफी गंभीर दिखना था. इस सीन के लिए मुझे 7.50 मिले थे. जिन्हें मैंने 2 सप्ताह तक चलाया था.'
फेल होने पर स्कूल से निकाले गए थे नसीरुद्दीन शाह
नसीरुद्दीन शाह ने अपने स्कूल के दिनों को याद करते हुए बताया था, "मेरे स्कूल में कई प्ले हुए थे. मुझे यकीन था मैं इनमें उन बच्चों से बेहतर एक्टिंग कर सकता था जिन्होंने इसे किया है. इस दौरान मैं जब एक क्लास में फेल हो गया तो मेरे पिता ने मुझे दूसरे स्कूल में डाल दिया. यहां मैं चार दोस्तों के साथ भीड़ के सामने 'द मर्चेंट ऑफ वेनिस' के सीन किया करता था. फिर 14 साल की उम्र में मुझे बिना किसी संदेह के पता चला कि ये वही है जो मैं अपनी पूरी लाइफ में करना चाहता हूं. अचानक मेरे ग्रेड बेहतर हो गए थे. मैं क्रिकेट टीम में भी शामिल हो गया था. इसने मेरी जिंदगी बदल कर रख दी थी और मेरे बेचारे गुमराह पिता को लगा कि मैं पढ़ाई कर रहा हूं. जबकि मैं ऐसा नहीं कर रहा था."