Happy Birthday Neetu Kapoor: फिल्म इंडस्ट्री में एक्ट्रेसेस करियर काफी कम माना जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि शादी के बाद बहुत कम एक्ट्रेसेस अपने एक्टिंग करियर को आगे बढ़ाती हैं. कुछ ऐसी होती हैं जो शादी के समय करियर से ब्रेक लेती हैं लेकिन बाद में वापसी कर लेती हैं. उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं नीतू कपूर जो शादी से पहले नीतू सिंह के नाम से जानी जाती थीं.


नीतू कपूर ने बचपन में ही एक्टिंग में डेब्यू कर लिया था और बीच में कुछ सालों के ब्रेक के बाद फिर से इंडस्ट्री में वापसी कर ली है. नीतू कपूर ने मशहूर फिल्म मेकर और एक्टर राज कपूर के दूसरे बेटे ऋषि कपूर को दिल दिया था. अपने करियर के पीक पर होते हुए भी शादी के बाद उन्होंने फिल्मों से लंबा ब्रेक ले लिया था. नीतू कपूर इस साल अपना 66वां बर्थडे मना रही हैं और इस मौके पर चलिए उनसे जुड़ी कुछ खास बातें बताते हैं.






नीतू कपूर का फैमिली बैकग्राउंड


8 जुलाई 1958 को हरनीत कौर का  का जन्म दिल्ली में एक पंजाबी सिख परिवार में हुआ. जिन्हें आमतौर पर सभी नीतू सिंह के नाम से जानते हैं. इनके पिता दर्शन सिंह और मां राजी कौर सिंह थे. इनके पिता का निधन तब हुआ जब नीतू सिंह बहुत छोटी थीं और बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम करना शुरू किया था. साल 1966 में आई फिल्म सूरज से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नीतू सिंह ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की.




नीतू कपूर का फिल्मी करियर


नीतू सिंह ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट 'दस लाख', 'दो कलियां', 'वारिस' और 'घर घर की कहानी' जैसी फिल्मों में काम किया. फिल्म दो कलियां (1968) में 10 साल की नीतू सिंह ने डबल रोल किया था. इसके बाद 15 साल की उम्र में बतौर लीड एक्ट्रेस पहली फिल्म रिक्शावाला (1973) थी जिसमें उनके अपोजिट रणधीर कपूर थे जो बाद में उनके जेठ बन गए थे. उसी साल फिल्म यादों की बारात (1973) आई जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.


साल 1975 में नीतू सिंह की दो बैक टू बैक फिल्में ऋषि कपूर के साथ आईं जिनका नाम 'रफू चक्कर' और 'खेल खेल में' था. इसके बाद इनका अफेयर शुरू हो चुका था और इन्होंने साथ में 'कभी कभी' और 'अमर अकबर एंथोनी' की जो सुपरहिट रहीं. नीतू कपूर ने 80's में 'चोरनी', 'धरम वीर', 'द बर्निंग ट्रेन', 'तीसरी आंख', 'काला पत्थर', 'परवरिश', 'याराना' जैसी कई सुपरहिट फिल्में दीं.




नीतू कपूर और ऋषि कपूर की शादी


22 जनवरी 1980 को नीतू सिंह ने ऋषि कपूर से शादी कर ली थी. साल 1980 में नीतू और ऋषि कपूर की पहली संतान बेटी हुईं जिनका नाम रिद्धिमा कपूर है और उन्होंने बिजनेसमैन भारत साहनी के साथ शादी की. वहीं साल 1982 में रणबीर कपूर का जन्म हुआ जिन्होंने साल 2022 में एक्ट्रेस आलिया भट्ट के साथ शादी की. रणबीर कपूर भी बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर बन चुके हैं. 30 अप्रैल 2020 को ऋषि कपूर का निधन हो गया था लेकिन नीतू कपूर आज भी मौके पर ऋषि कपूर को याद करती हैं.




शादी के बाद फिल्मों में वापसी


शादी के बाद नीतू कपूर की आखिरी फिल्म गंगा मेरी मां (1983) आई थी. इसके बाद बच्चों की परवरिश और परिवार की जिम्मेदारी के कारण नीतू फिल्मों से दूर हो गईं. हालांकि, सालों बाद 2009 में उनकी कमबैक में पहली फिल्म लव आजकल आई. इसके बाद नीतू सिंह ने ऋषि कूपर के साथ ही 'दो दूनी चार', 'जब तक है जान', 'बेशर्म' जैसी फिल्में कीं. साल 2013 में फिल्म बेशर्म करने के लगभग 9 सालों के बाद ऋषि कपूर के बिना नीतू कपूर ने फिल्म जुग-जुग जियो (2022) में काम किया और ये फिल्म सुपरहिट हुई थी.


यह भी पढ़ें: Bol Bachchan की रिलीज को 12 साल पूरे, अभिषेक-अजय की इस कॉमेडी फिल्म ने की थी जबरदस्त कमाई, जानें फिल्म से जुड़ी अनसुनी बातें