Happy Birthday Neha Dhupia: बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया से जुड़े कई किस्से आपको सुनने को मिल जाएंगे लेकिन उनकी शादी का किस्सा काफी दिलचस्प है. बताया जाता है कि नेहा शादी के पहले अंगद बेदी से प्रेग्नेंट हो गई थीं और फिर जब उन्होंने अपने-अपने पेरेंट्स को बताया तो घर में अफरा-तफरी मच गई थी. इसके बाद उनकी शादी 72 घंटे में करा दी गई थी.


27 अगस्त 1980 को केरल के कोच्चि में जन्मीं नेहा धूपिया इस साल 44 साल की हो जाएंगी. उम्र के इस पड़ाव पर वो दो बच्चों की मां बन चुकी हैं और हैप्पी मैरिड लाइफ अंगद बेदी के साथ जी रही हैं. लेकिन इनकी शादी होने का किस्सा बेहद दिलचस्प है.


कैसे हुई थी नेहा धूपिया और अंगद बेदी की शादी?


10 मई 2018 को नेहा धूपिया और अंगद बेदी ने गुरुद्वारे में शादी की थी. नेहा धूपिया शादी के पहले प्रेग्नेंट थीं इसलिए उनकी ये शादी बहुत जल्दबाजी में हुई. टाइम्स नाउ डिजिटल को दिए एक इंटरव्यू में नेहा धूपिया ने खुद इस बात का खुलासा किया था. नेहा ने कहा था कि जब वो प्रेग्नेंट हुईं और अपने पैरेंट्स को इसके बारे में बताया तो उनके पैरेंट्स ने एक शर्त रख दी थी.






नेहा ने कहा था, 'मैंने अपने पापा-मम्मी को अंगद और मेरे रिश्ते के बारे में बताया तो वो हैरान हो गए. इसके बाद मैंने कहा कि मैं प्रेग्नेंट हूं तो उन्होंने मुझे दो दिन का समय दिया कि मैं शादी कर लूं.' नेहा अंगद को चार साल से जानती थीं इसलिए शादी करना आसान था.


एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि 72 घंटे में उनकी शादी हुई और वो भी बहुत जल्दबाजी में हुई थी. शादी के लगभग 5 महीने बाद ही यानी नवंबर 2018 में नेहा ने एक बेटी को जन्म दिया जिसका नाम मेहर बेदी रखा. वहीं 3 अक्टूबर 2021 को नेहा ने एक बेटे को जन्म दिया जिसका नाम गुरिक सिंह बेदी रखा.


नेहा धूपिया का फिल्मी सफर


साल 2003 में आई फिल्म कयामत से नेहा धूपिया ने अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद नेहा ने 'जूली', 'शिखर', 'चुप चुप के', 'शीशा', 'फंस गए रे ओबामा', 'दे दना दन', 'रंगीले' और 'बैड न्यूज' जैसी फिल्मों में नजर आईं. नेहा अब बहुत कम फिल्में करती हैं लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.


यह भी पढ़ें: 'स्त्री 2' की अंधाधुंध कमाई से गदगद राजकुमार राव पहुंचे इस्कॉन टेंपल, पत्नी संग मनाया जन्माष्टमी का त्योहार